इमैजिन करिए कि आप किसी कैफ़े में अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए चिल कर रहे हैं या अपने ऑफ़िस की किसी मीटिंग में हैं, तभी आप देखते हैं कि आपके पुलओवर या शर्ट पर सफ़ेद डैंड्रफ़ की एक परत जमी हुई है. कितना शर्मिंदा कर देने वाला मोमेंट होगा ना? पर अब आपके साथ कभी ऐसी सिचुएशन नहीं आने पाएगी. ना ही अब आपका पूरा फ़ोकस अपने प्रायोरिटी वाले कामों से हटकर सिर्फ़ डैंड्रफ़ के चलते होने सिर में होने वाली खुजली पर होगा. क्योंकि डैंड्रफ़ को मिटाने के लिए तमाम घरेलू नुस्ख़ों से इतर आप को ज़रूरत है तो सिर्फ़ बेस्ट एंटी-डैंड्रफ़ प्रोडक्ट्स की.

अब आप सोच रहे होंगे कि आपको कैसे पता चलेगा कि मार्केट में इतने सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बीच कौन से प्रोडक्ट बेस्ट हैं? वो सारी टेंशन हम पर छोड़ दो रे बाबा. आपकी प्रॉब्लम का हल करने के लिए हम हैं ना. यहां हम आपको बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके सिर में डैंड्रफ़ का नामोनिशान तक नहीं छोड़ेंगे.

1- सेंट बोटेनिका एंटी-डैंड्रफ़ प्री-बायोटिक शैंपू

अब समय आ गया है कि आप सेंट बोटेनिका एंटी-डैंड्रफ़ प्री-बायोटिक शैंपू को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर लें. इस शैम्पू में कई धांसू चीज़ें भी पड़ी हैं, जिसमें रोज़मेरी ऑइल, कैनेडियन रोज़बे हायएल्यूरोनिक एसिड और पेंटावाइटिन शामिल हैं. ये आपके सिर में जमी पपड़ी को हटाएगा और डैंड्रफ़ को जड़ से ख़त्म करेगा. मौजूदा समय में इससे बेस्ट एंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू शायद ही आपको मिलेगा.

St.botanica

ये भी पढ़ें: केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स से बचना है तो त्वचा का ख़्याल इन 7 आयुर्वेदिक चीज़ों से करें

2-सेंट बोटेनिका एंटी-डैंड्रफ़ प्री-बायोटिक कंडीशनर

एक बेस्ट एंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू के साथ एक बेस्ट कंडीशनर भी हो, तो फ़ायदे दोगुने हो जाते हैं. इसके लिए सेंट बोटेनिका एंटी-डैंड्रफ़ प्री-बायोटिक कंडीशनर है ना. ये आपके बालों को हाइड्रेट करने के साथ ही डैंड्रफ़ से भी लड़ेगा.

St.botanica

3. सेंट बोटेनिका एंटी-डैंड्रफ़ प्री-बायोटिक स्कैल्प सीरम

सेंट बोटेनिका एंटी-डैंड्रफ़ प्री-बायोटिक स्कैल्प सीरम के साथ डैंड्रफ़ का सफ़ाया और भी आसान हो जाता है. ये सीरम डैंड्रफ़ पैदा करने वाले कीटाणु को कंट्रोल करेगा और फ़्यूचर में भी आपको रूसी की समस्या नहीं होने देगा. साथ ही आपके बालों में होने वाली खुजली को कम करते हुए बालों में हाइड्रेशन और शाइन लाएगा. काफ़ी सही चीज़ है ना?

St.botanica

4. काव्या हेयर एंटी-डैंड्रफ़ लोशन

काव्या हेयर एंटी-डैंड्रफ़ लोशन में पीरोऑक्टोन ओलामाइन कूट-कूट कर भरा है, जो डैंड्रफ़ का ख़ात्मा करते हुए सिर में खुजली भी कम करता है. इसमें नारियल का तेल और विटामिन बी5 भी है. आपको बस बेड पर जाने से पहले कुछ बूंद लेकर अपने सिर को अच्छे से मसाज करना है. उसके अगले दिन हेयर वाश कर लीजिए. आपको कुछ समय बाद ही इसका असर दिखाई देने लगेगा.

Amazon

5. एनशियेंट लिविंग एंटी-डैंड्रफ़ पैक

आयुर्वेदिक प्रोडक्ट एनशियेंट लिविंग एंटी-डैंड्रफ़ पैक में नीम और आंवला समेत कई सारी जड़ी-बूटियां हैं, जो डैंड्रफ़ को ख़त्म करने में कारगर हैं. आपको बस इसे अपने हेयर वाश करने से एक घंटे पहले बालों में लगाना है. आप नोटिस करेंगे कि कैसे हेयर वाश के बाद आपके बाल ज़्यादा हेल्दी और डैंड्रफ़ रहित दिखाई देंगे.

Amazon

ये भी पढ़ें: पहले ज़माने के वो 15 अजीबो-ग़रीब प्रोडक्ट्स, जिन्हें ख़रदीने से बेहतर पैसों में आग लगा देना है

6. हिमालया हर्ब्स एंटी-डैंड्रफ़ हेयर क्रीम

अगर आप अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स पर ज़्यादा जेब ढीली नहीं करना चाहते, तो हिमालया हर्ब्स एंटी-डैंड्रफ़ हेयर क्रीम आपके लिए बेस्ट रहेगी. इसमें तुलसी और टी ट्री ऑइल का फ्यूज़न है और बालों की कई सारी प्रॉब्लम्स जैसे रूखापन, हेयर डैमेज, फ्रिज़ आदि को सॉल्व करता है. आपको बस इसे अपने सिर पर मसाज करना है. बाल धोने से पहले इसे एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. हेयर वाश के बाद आपको रिज़ल्ट ख़ुद-ब-ख़ुद दिखाई देने लगेगा.

Nykaa

7. द ट्राइब कॉन्सेप्ट्स एंटी-डैंड्रफ़ ट्रीटमेंट किट

द ट्राइब कॉन्सेप्ट्स एंटी-डैंड्रफ़ ट्रीटमेंट किट में एक ऑइल, मास्क, क्लेंज़र है, यानि वो सब कुछ जो आपकी बेहतर तरीक़े से रूसी का सफ़ाया करने में मदद कर सके. इसकी शुरुआत हेयर वाश से 3 से 4 घंटे पहले बालों में तेल लगाकर करिए. इसके बाद आप इसे क्लेंज़र से वाश कर लीजिए. अगर आप ऑइल अप्लाई करने के मूड में नहीं है, तो आप दो चम्मच मास्क को पानी के साथ मिक्स कर सकते हैं और बालों को धोने से 30 या 45 मिनट पहले अप्लाई कर सकते हैं.   

Amazon

8. रेक्विल डैंड्रफ़ कंट्रोल शैंपू

रेक्विल डैंड्रफ़ कंट्रोल शैंपू काफ़ी माइल्ड और जेंटल शैम्पू है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फ़ंगल विशेषताएं हैं, जो आपके सिर से आवश्यक ऑयल्स को हटाए बिना खुजली को कम करती है.

Amazon