Best Shampoo For Your Scalp: उलझे, रूखे और बेजान बाल और डैंड्रफ की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. ये समस्या तेज़ी से बढ़ रही है. अगर आप समय पर इसको रोकेंगे नहीं तो ये आपके बालों को बेजान कर देगी. अगर आप भी समाधान खोज रहे लोगों में से हैं और अपने लिए एक बेस्ट शैंपू की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है.

हमने हर प्रकार के बालों और स्कैल्प टाइप के हिसाब से एक शैंपू की लिस्ट तैयार की है. ये न सिर्फ़ आपकी बालों से जुड़ी समस्या का इलाज करने में कारगर है, बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ने वाली. इसलिए ज़्यादा देर न करते हुए चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ हेयर प्रोडक्ट्स के बारे में जो आपके बालों के लिए हैं बेस्ट. (Best Hair Shampoo)

Best Shampoo For Different Types Of Scalps

ये भी पढ़ें: बालों में हेयर जेल और सीरम लगाने का सही तरीका जानिए, ताकि बालों को मिले भरपूर फ़ायदा

1. ड्राई स्कैल्प (Dry Scalp)

Dry Scalp
Bellatory

ये स्कैल्प का एक प्रकार है. इसमें आपके बाल रूखे हो जाते हैं, उलझे रहते हैं और सिर से रूसी गिरती है. दोमुहे बाल और रूखापन इसकी पहचान है. इन्हे संभालना थोड़ा मुश्किल होता है. 

क्या करें: इस प्रकार के बालों के लिए एक सौम्य हेयर-केयर रूटीन की ज़रूरत होती है. ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो मॉइस्चराइजिंग, स्मूदनिंग या हाइड्रेटिंग हो. सल्फेट्स वाले शैंपू का प्रयोग न करें. ऐसे शैंपू की तलाश करें जो सूखी, खुजली और डैंड्रफ वाली स्कैल्प को सही करने वाले हों. टी ट्री और मेन्थॉल  युक्त प्रोडक्ट इसमें आपकी हेल्प कर सकते हैं.

St.Botanica Moroccan Argan Hair Shampoo

ड्राई स्कैल्प वाले लोगों को St.Botanica Moroccan Argan Hair Shampoo का प्रयोग करना चाहिए. इसमें मोरक्कन अर्गन ऑयल और बादाम के तेल है, ये आपके बालों को अंदर तक पोषण देकर नमी को बरकरार रखते हैं. उलझे हुए बालों को भी ये तुरंत सुलझाता है. ये ड्राई स्कैल्प का बेस्ट ट्रीटमेंट है. इसे आप यहां क्लिक कर ख़रीद सकते हैं.

2. ऑयली स्कैल्प (Oily Scalp)

Oily Scalp
Stylecraze

ऑयली स्कैल्प वालों के बाल तैलीय यानी चिपचिपे रहते हैं. बालों को धोने के बाद एक ही दिन में फिर से वो चिपचिपे होने लगते हैं. स्कैल्प भी चिपचिपी रहती है. ऐसे लोगों को अपना पसंदीदा हेयरस्टाइल बनाने में भी तकलीफ़ होती है.

क्या करें: इनसे बचने के लिए आपको ऐसे शैंपू से दूर रहना चाहिए जो हाइड्रेटिंग, मॉइस्चराइजिंग होते हैं. इनकी बजाए आप ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो तैलीयपन से आपके बालों को छुटकारा दिलाए. कंडिशनर सिर्फ़ बीच के और अंत के बालों पर ही इस्तेमाल करें. ऐसा नहीं किया तो फिर से बाल तैलीय हो जाएंगे.

St. Botanica Anti-Dandruff Pre-Biotic Shampoo

St. Botanica Anti-Dandruff Pre-Biotic Shampoo ऑयली स्कैल्प वालों के लिए बेस्ट है. इसमें रोज़मेरी ऑयल, कैनेडियन रोज़बे हायल्यूरोनिक एसिड और पेंटाविटिन जैसे तत्व होते हैं. इसके प्रयोग से स्कैल्प पूरी तरह साफ़ होती है और डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है. इसे आज ही अपने लिए यहां क्लिक कर के ख़रीदें.

ये भी पढ़ें: डैंड्रफ़ की छुट्टी करने के लिए मार्केट में बेस्ट हैं ये 8 हेयर केयर प्रोडक्ट्स, क्या आपने ट्राई किए?

3. मिश्रित स्कैल्प (Combination Scalp)

Combination Scalp
Shape

ये एक अलग प्रकार की स्कैल्प होती है. इसमें आपकी खोपड़ी और बालों की जड़ें तैलीय होती हैं. साथ में आपके बालों के एंड्स रूखे-सूखे. आमतौर पर लंबे बालों के साथ ऐसा होता है. 

क्या करें: ऐसे बालों के लिए आपको मिश्रित गुणों वाला शैंपू चाहिए होता है. ये क्षतिग्रस्त बालों के सिरों के लिए पौष्टिक कंडीशनर और स्कैल्प से ऑयल को निकालने में मदद करते हैं. इसके लिए St.Botanica Pro-Keratin & Argan Oil Hair Mask सही उत्पाद है.

St.Botanica Pro-Keratin & Argan Oil Hair Mask

ये आपके ड्राई और डैमेज हुए बालों के एंड्स के को ठीक करेगा. साथ ही इसमें मौजूद केराटिन और आर्गन ऑयल आपके बालों को पोषित करेंगे. ये बालों को स्मूद कर उन्हें शाइनी यानी चमकदार बनाता है. यहा क्लिक कर इसे प्राप्त करें.

4. सामान्य स्कैल्प (Normal Scalp)

Normal Scalp
Quench

नॉर्मल स्कैल्प वाले लोगों के बाल न ज़्यादा रूखे होते हैं न ऑयली. सर्दी हो या गर्मी इनके बाल ज़्यादा परेशान नहीं करते. न ये सर्दी ज़्यादा रूखे होते हैं न ही गर्मी में ज़्यादा आयली. लेकिन इनके बालों की स्थिति हमेशा बीच की बनी रहती है.

क्या करें: ऐसे बालों को ज़्यादा मेंटेनेंस की ज़रूरत नही होती. इनके लिए बस हल्के शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करना हाता है. बस ध्यान रखें की आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचें और ज़्यादा स्टाइलिंग न करें. 

MyGlamm SUPERFOODS Passion Fruit & Rosemary Shampoo

ऐसे बालों के लिए MyGlamm SUPERFOODS Passion Fruit & Rosemary Shampoo परफ़ेक्ट है. इसका सुपरफूड-चार्ज फ़ॉर्मूला बालों की मरम्मत करता है और उनकी क्षति होने से बचाता है. बालों को हेल्दी रखने में ये आपकी मदद करता है. इसके इस्तेमाल से बाल हाइड्रेट और नरिश रहते हैं. इसे नेचुरल प्रोडक्ट्स से बनाया गया है. इसको पाने के लिए यहां क्लिक करें.

अब जब आपको हर प्रकार की स्कैल्प के हिसाब से शैंपू के बारे में पता चल गया है तो जल्दी ही इन्हें ख़रीद कर इस्तेमाल करना शुरू कर दें. इससे आपके बालों को लाभ मिल सकता है.