Best Beard Style: दाढ़ी बढ़ाना आजकल का नया फ़ैशन है. दाढ़ी छोटी हो या बड़ी ये आजकल के मेन्स का फ़ेवरेट ग्रूमिंग ट्रेंड बन चुकी है. मगर कई लोगों दाढ़ी एकदम जंचती है और कुछेक पर बिल्कुल नहीं जंचती. जबकि, उन लोगों को भी बियर्ड रखना पसंद है. कुछ लोग इस कशमकश में भी रहते हैं कि उनके चेहरे पर कैसी दाढ़ी (Beard) सही रहेगी. इस वजह से वो दाढ़ी नहीं रख पाते. 

celebs with beared
youthincmag

ऐसे में लोग बिना सोचे-समझे दोस्त या फिर किसी और से प्रेरित होकर उसके जैसे ही दाढ़ी रखना शुरू कर देते हैं. सबके चेहरे एक जैसे नहीं होते ऐसे में ये ज़रूरी नहीं कि जो दाढ़ी आपके दोस्त पर खिल रही है वो आप पर भी जंचे. 

celebs with beared
thehansindia

इन लोगों की सहायता करने के लिए हमने हर चेहरे के हिसाब से बियर्ड स्टाइल की एक लिस्ट तैयार की है. चलिए जानते हैं चेहरे के आकार के अनुसार, पुरुषों पर कैसी दाढ़ी जंचती है. 

चेहरे के प्रकार (Types Of Face)

  • अंडाकार चेहरा
  • गोल चेहरा
  • आयताकार चेहरा
  • चौकोर चेहरा
  • दिल के आकार वाला चेहरा

ये भी पढ़ें: जानिए परफ़्यूम लगाने का Step By Step तरीक़ा, ताकि ख़ुशबू लंबे समय तक टिकी रहे

1. अंडाकार चेहरे के लिए (Best Beard Styles For An Oval Face)

apetogentleman

अंडाकार चेहरे वाले वो होते हैं जिनके चेहरे की लंबाई का माप अधिक होता है. माथे (Forehead) और जॉलाइन (Jawline) का नाप समान. ऐसे फ़ेस वाले लोगों के लिए बियर्ड स्टाइल की कोई कमी नहीं होती. इन लगभग हर तरह की दाढ़ी फबती है. इन पर Full Beard / Stubble / Short Boxed Beard के स्टाइल अच्छे लगते हैं. स्टाइल कोई भी चुने बस ध्यान रखें कि इन्हें मेंटेन करके रखें. 

ये भी पढ़ें: मेन्स ग्रूमिंग के वो 15 प्रोडक्ट्स जो हर पुरुष के पास ज़रूर होने चाहिए

2. गोल चेहरे के लिए (Beard Styles For A Round Face)

apetogentleman

गोल चेहरे वाले वो होते हैं जिनके जबड़े और माथे की माप समान होती है. चेहरे की लंबाई और चीकबोन्स (Cheekbones) का माप भी एक जैसा होता है. राउंड चेहर वाले लोगों को दाढ़ी बढ़ाते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि वो लंबी, पतली और धारदार दिखे. इस चेहरे वाले लोगों को Short Boxed Beard / Goatee & Stubble / Van Dyke स्टाइल की बियर्ड रखने की सलाह दी जाती है. इन्हें दाढ़ी को ज़्यादा मोटी या भारी नहीं रखने की टिप एक्सपर्ट देते हैं. 

3. चौकोर चेहरे के लिए (Best Beard Styles For A Square Face)

apetogentleman

जिन लोगों के चेहरे के सभी हिस्सों का माप लगभग समान होता है और जबड़े की रेखा का कोण तेज़ और स्पष्ट, वो चौकोर चेहरे वाले होते हैं. ऐसे लोगों की जॉलाइन चौड़ी और मजबूत होती है. इन पर लंबी दाढ़ी जचती है बशर्ते वो उन्हें अच्छे से ग्रूम करते रहें. ऐसे लोगों को Circle Beard / Tapered Full Beard / Natural Stubble जैसे स्टाइल रखने चाहिए. 

Best Beard Style

4. आयताकार चेहरे के लिए (Best Beard Styles For A Rectangle Face)

apetogentleman

आयताकार फ़ेस वालों के माथे, चीकबोन्स और जॉलाइन का माप लगभग समान होता है. जबकि चेहरे की लंबाई सबसे बड़ी होती है. अधिकतर लंबे चेहरे वाले लोग इस श्रेणी में आते हैं. इनके चेहरे पर लंबी दाढ़ी अच्छी लगती है बस उसे ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाना है. इनके ऑप्शन हैं Stubble / Beardstache / Full Beard. ऐसी दाढ़ी को मोटी मूंछों की जोड़ी बड़ी शानदार लगती है.

5. दिल के आकार वाले चेहरे के लिए (Best Beard Styles For A Heart Face)

apetogentleman

ऐसे चेहरे वालों का माथा चौड़ा और नुकीली ठुड्डी होती है. इनकी चीकबोन्स और जॉलाइन दोनों ही माथे से छोटी होती हैं. ठोड़ी पर चेहरा एक अलग बिंदु या नोक बनाता दिखता है. इन्हें Beardstache / Garibaldi / Full Beard रखने की सलाह दी जाती है. ऐसे लोगों पर क्लासिक लंबी दाढ़ी ख़ूब अच्छी लगती है. 

आपका या किसी का बियर्ड रखने का मन करे तो चेहरे के हिसाब से ही उसका स्टाइल चुनने की सलाह देना.