Best Chai Shops In Delhi For Winters: सर्दियों में चाय की चुस्कियां अमृत से कम नहीं होती हैं. अगर चाय प्रेमियों की बात करें, तो उनका सर्दियां का मौसम सबसे पसंदीदा होता है. क्योंकि दिल्ली में ऐसी कड़ाके की ठंड पड़ती है कि आप भी कहेंगे सच में काफ़ी #ChillHaiDilli और अगर सर्दी में चाय का गरमा गरम कप मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है. लेकिन दिल्ली जैसे बड़े शहर में अदरक वाली चाय की दुकान ढूंढ पाना थोड़ी मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं.

इसीलिए आज हम अपने विंटर कैंपेन #ChillHaiDilli के माध्यम से आपको दिल्ली की कुछ बेस्ट चाय की दुकानों के बारे में बताएंगे. जिनकी दुकान पर आप एक बार गए, तो बार-बार जाएंगे.

ये भी पढ़ें- #ChillHaiDilli: इन 10 चीज़ों के बगैर दिल्ली की ठंड में गुज़ारा ना होगा, इसलिए अभी कर लें Stock

चलिए घूम आते हैं दिल्ली की बेस्ट चाय की दुकानों पर-

1- सुदामा टी स्टॉल (कमला नगर)

hindustantimes

2- नेताजी चाय वाला (हनुमान रोड एरिया, CP)

Youtube

3- चांदनी चौक के मशहूर पराठे (नोएडा सेक्टर 18)

Zomato

4- फ़िरदौस मिठाई शॉप (चांदनी चौक)

sodelhi

5- साबीर भाई की चाय (कनॉट प्लेस)

lbb

6- पंडित जी की चाय (Arts Faculty)

hindustantimes

7- तिवारी टी स्टॉल (गौर सिटी 2, White Orchid Market)

restaurant.Guru

8- चायपियोजी (ग्रीन पार्क एक्सटेंशन)

lbb

धन्यवाद कहने की ज़रूरत नहीं है. बस आप जाइए और वहां चाय की चुस्की का आनंद लीजिए. हां, हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको कहां की चाय पसंद आई.