New Delhi Pollution Then Vs After Photos: हर साल की तरह इस वर्ष भी दिल्ली और आस-पास की जगहों पर Air Quality Index बहुत ही ज़्यादा ख़राब हो गई है. जिसके कारण दिल्ली निवासियों का जीना दूभर हो गया है. स्कूल की बंदी, गाड़ियों का ऑड-इवन जैसे कदम उठाये जा रहे हैं. प्रदूषण की इस चपेट में आए लोग बीमार हो रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में सांस लेना यानी 33 सिगरेट पीने बराबर हो गया है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली की जगहों की भयावह तस्वीरें शेयर हो रही हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली की पहले Vs अब की तस्वीरें दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण की गिरफ़्त में Delhi-NCR, लोगों ने शेयर कीं Before & After तस्वीरें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनॉट प्लेस का AQI 415, द्वारका सेक्टर 18b में 400, करोल बाघ 426 साकेत 422 जैसे दिल्ली के हर भाग में लगभग प्रदूषण का यही हाल है. इतना ही नहीं सांस की बीमारी, खांसी-जुखाम जैसी बीमारियां होना दिल्ली में आम बात हो गयी है. देखिये दिल्ली के प्रदूषण की डरावनी तस्वीरें-

Delhi Pollution 2023 Before vs After Viral Images:

TV9 Bharatvarsh
NDTV
Money Control
News18
Navbharat Times

बताया जा रहा है कि दिवाली के बाद दिल्ली में और प्रदूषण बढ़ने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लैंडफ़िल साइट्स पर लगी आग की ये 20 तस्वीरें इसकी भयावता को दर्शा रहीं हैं