Best Cheese Dishes In the World: दुनिया में खाने-पीने के शौक़ीनों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर हमें आये दिन कोई न कोई ऐसी डिश देखने को मिल जाती है जिसे हम पहली बार देख रहे होते हैं. लेकिन इन दिनों भारत की मशहूर डिश शाही पनीर (Shahi Paneer) दुनियाभर में सुर्ख़ियों में है. भारत की सबसे पुरानी डिशेज़ में से एक शाही पनीर ने आज अपने अद्भुत स्वाद से दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.

ये भी पढ़िए: यूपी-बिहार के वो शुद्ध देसी Cooking Terms, जो खाने के स्वाद को मज़ेदार बना देते हैं

Myfoodstory

भारतीय डिशेज़ को चखने के बाद से ही कई विदेशी दीवाने हो जाते हैं. लेकिन पनीर से बनी भारतीय डिशेज़ को दुनियाभर में इतनी पहचान मिलेगी किसी ने सोचा भी नहीं था. शाही पनीर (Shahi Paneer) को दुनियाभर में मशहूर होता देख भारतीय फ़ैन्स सोशल मीडिया पर बेहद ख़ुश नज़र आ रहे हैं.

Timesofindia

टॉप 50 में 7 भारतीय पनीर डिश

दरअसल, TasteAtlas ने दुनिया की टॉप 50 बेस्ट पनीर डिशेज़ की लिस्ट जारी की है. टॉप 50 की इस लिस्ट में स्विट्ज़रलैंड की Reclette को पहला स्थान मिला है. इसे 4.7 की रेटिंग मिली है. दूसरे नंबर पर ग्रीस की Saganaki डिश है, जिसे 4.7 की रेटिंग मिली है. जबकि तीसरे स्थान पर भारत की शाही पनीर को जगह मिली है. इसे भी 4.7 की रेटिंग मिली है.

https://www.instagram.com/p/CqsfgmHtBcc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2189a082-11fe-4705-ab1f-e75d15c00cb2

भारत के लिए ख़ास बात ये है कि दुनिया की टॉप 50 बेस्ट पनीर डिशेज़ (Best Cheese Dishes In the World) की लिस्ट कुल 7 भारतीय पनीर डिशेज़ ने जगह बनाई है. इस लिस्ट में पनीर टिक्का को चौथा स्थान, मटर पनीर 24वां स्थान, पालक पनीर को 30वां स्थान, साग पनीर को 31वां स्थान, कढ़ाई पनीर को 40वां स्थान और पनीर मखनी को 48वें स्थान पर जगह मिली है. इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा भारतीय डिशेज़ को जगह मिली है.

Madhurasrecipe

दुनिया की टॉप 50 बेस्ट पनीर डिशेज़ (Best Cheese Dishes In the World) की लिस्ट में भारत 7 पनीर डिशेज़ के साथ टॉप पर है. फ़्रांस 6 पनीर डिशेज़ के साथ दूसरे स्था पर, जॉर्जिया भी 6 पनीर डिशेज़ के साथ दूसरे स्थान पर और जबकि तीसरे नंबर पर 3-3 डिशेज़ के साथ 4 से अधिक देश हैं.

ये भी पढ़िए: पेश हैं दिल्ली के 10 बेस्ट चाट कॉर्नर, जिनके चटपटे ‘गोलगप्पे’ आपका दिन बना देंगे