Best Paratha Places In Delhi: दिल्ली की सर्दी के तो क्या ही कहने. यहां रहने वाली और यहां जो एक बार घूम गया सर्दियों में उससे पूछना इसके क़िस्से. ख़ैर दिल्ली की सर्दी को कम करना हो तो यहां के स्पेशल गरमा-गरम पराठे से अच्छा क्या होगा.
दिल्ली कई ऐसी जगहें हैं जहां पर लज़ीज पराठे सर्व किए जाते हैं. आज हम अपने #ChillHaiDilli कैंपेन में आपको दिल्ली के कुछ फ़ेमस पराठा पॉइंट्स के बारे में बताएं, जहां कस्टमर्स की भीड़ लगी रहती है. सच में सर्दी के मौसम में इन जगहों पर पराठा खाकर मज़ा ही आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: गर्मागर्म छोले भटूरे हो या घना कोहरा इन 10 चीज़ों के बिना दिल्ली की सर्दी अधूरी है
1. मूलचंद पराठा (Moolchand Parantha)
Best Paratha Places In Delhi: ये दिल्ली वालों का फ़ेवरेट पराठे वाला है जो लगभग 50 साल से यहां के निवासियों को स्वादिष्ट पराठे खिलाता आ रहा है. यहां का आलू प्याज़ और चिकन का पराठा लोग खाते समय उंगलियां चाटने लग जाते हैं. मूलचंद मेट्रो स्टेशन के सामने है ये पराठा पॉइंट.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की कड़ाके की सर्दी में इन 7 Parks में धूप में लें पिकनिक का मज़ा, वो भी फ़्री
2. पं. बाबू राम पराठे वाला (Pt. Babu Ram Paranthe Wala)
यहां दिल्ली का सबसे बड़ा पराठा सर्व किया जाता है. इसे कम से कम 4 लोग आराम से खा सकते हैं. बड़ा होने के साथ ही ये बड़ा ही स्वादिष्ट होता है. इसे दिल्ली जाओ तो एक बार ज़रूर ट्राई करना. ये रेस्टोरेंट अशोक विहार फ़ेज-2 में है.
3. नॉट जस्ट पराठाज (Not Just Paranthas)
Best Paratha Places In Delhi: ग्रेटर कैलाश-2 में है ये रेस्टोरेंट. यहां का चूर-चूर पराठा वर्ल्ड फ़ेमस है. यहां पर पराठों की कई वैरायटी सर्व की जाती है. दिल्ली की ठंड में इनका स्वाद और भी बढ़ जाता है. आपको यहां के एक बार ज़रूर जाना चाहिए.
4. वरक़ (Varq)
दिल्ली के ताज होटल में बना है ये रेस्टोरेंट. ये एक 5 स्टार रेस्टोरेंट हैं जहां के पराठे वाकई में लाजवाब होते हैं. यहां के पराठे मॉर्डन ट्विस्ट के साथ आते हैं, जैसे यहां का दाल-चावल पराठा जो काफ़ी फ़ेमस है.
5. प्रिशा पराठा जंक्शन (Prisha Parantha Junction)
Best Paratha Places In Delhi: उत्तम नगर में है ये पराठा पॉइंट. यहां के पराठे टेस्टी होने के साथ ही किफ़ायती भी हैं. साथ ही इनका साइज़ भी बहुत बड़ा होता है. इसलिए जब कस्टमर के सामने पराठे की थाली लगती है तो वो हैरान रह जाते हैं.
6. लक्ष्मण फ़ास्ट फू़ड (Laxman Fast Food)
कटवारिया सराय के इस पराठा पॉइंट पर कई सेलेब्स भी पराठों का स्वाद चख चुके हैं. यहां के मसालेदार और मक्खन में डूबे पराठे खाने के लिए स्टूडेंट्स और फ़ैमिलीज की भीड़ लगी रहती है.
7. पराठे वाली गली (Paranthe Wali Gali)
Best Paratha Places In Delhi: चांदनी चौक की पराठे वाली गली का नाम तो वर्ल्ड फ़ेमस है और साथ ही मशहूर है यहां के टेस्टी पराठे. यहां अलग-अलग वैरायटी के पराठों के साथ बेडमी पूरी भी खाने को मिलेगी. एक गिलास लस्सी के साथ इनका मज़ा दोगुना हो जाता है.
8. मोर देन पराठाज (More Than Paranthas)
जैसा नाम वैसा काम. यहां पराठों की ऐसी-ऐसी वैरायटी मिलेगी कि आप सोचते रह जाओगे क्या खाया जाए. यहां पालक-कॉर्न पराठा बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इनके जैसे इस पराठे को जल्दी कोई नहीं बना पाता.
Best Paratha Places In Delhi: दिल्ली वालों जल्दी से यहां जाकर अपने पराठे खाने की भूख को शांत कर लो.