नया साल क़रीब है. इसलिये आज कल सब इसे ख़ास बनाने की जद्दोज़हद में जुटे हैं. ऐसे में कुछ लोग कौन से क्लब जाना है डिसाइड कर रहे होंगे, तो कुछ कहीं बाहर घूमने-फिरने का. वैसे आज न दूसरी कैटेगिरी वाले लोगों की बातें करते हैं. यानि वो जिन्हें कहीं बाहर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना है. दरअसल, आपके न्यू ईयर प्लान को आसान बनाने के लिये हम कुछ जगहें ढूंढ कर लाये हैं. वो जगहें जहां आप 2020 की शुरुआत को यादगार बना सकते हैं. 

जगहों के नाम कुछ इस प्रकार हैं: 

1. Guizhou, China 

Guizhou चाइना के साउथवेस्ट में है, जहां जाकर आप किसी गांव में होने का आनंद ले सकते हैं. मतलब अगर विदेशी ज़मीन पर होकर देसी अंदाज़ में न्यू ईयर मनाने का सोच रहे हैं, तो बिना सोचे-समझे यहां जायें. 

gokunming

2. Tohoku, Japan 

ये जगह Volcanoes और Mountainous के लिये जानी जाती है. हंसी वादियों और पहाड़ों के बीच यहां नया साल मनाना बेहद ख़ास अनुभव होगा. 

gaijinpo

3. Abu Simbel, Egypt 

अगर बजट ठीक-ठाक है, तो इस बार न्यू ईयर यहां भी मनाया जा सकता है. धर्म से जुड़े लोगों को यहां बहुत सारे मंदिर देखने को भी मिल जायेंगे. 

annees

4. Fort Kochi, India 

कम बजट की वजह से अगर विदेसी ज़मीन पर नया साल नहीं मनाना चाह रहे, तो इंडिया में भी बहुत अच्छी जगहें हैं. जैसे नये साल पर आप Fort Kochi जा सकते हैं. अनुभव अच्छा और नया रहेगा. 

thebetterindia

5. Puebla, Mexico 

जिन लोगों को History और Colonial Architecture जैसी चीज़ें पसंद हैं, Puebla में आपका स्वागत है. 

feriadepuebla

6. Maldives 

ये बहुत ही ख़ूबसूरत और शानदार देश है. यही नहीं, ट्रैवल के शौकीन लोग अधिकतर यहां जाना पसंद करते हैं. 

madelinelu

7. Asturias, Spain 

फ़िल्मों और किताबों में स्पेन के बारे में बहुत देखा-सुना होगा. पर अब वक़्त आ गया है, जब हकीक़त में वहां जा कर यादों को संजोया जाये. 

standard

8. Kamchatka Peninsula, Russia 

अगर सपनों को हकीक़त में बदलते हुए देखना चाहते हो, तो इस बार Kamchatka Peninsula का ट्रिप प्लान करो. इससे बेहतर न्यू ईयर कहीं और नहीं होगा. 

lonelyplanet

अब इंतज़ार किस बात का है. टिकट बुक करो और दोस्तों से भी पूछ लो. ताकि नये साल में उनके बिना कुछ अधूरा न लगे. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.