Best Soup Corner In Delhi: देशभर में इन दिनों सर्दियों का मौसम है, ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के अलावा खाने-पीने की गर्म चीज़ों के शौक़ीन भी रहते हैं. मक्के दी रोटी-सरसों दा साग, गाजर का हलवा, चाय, कॉफ़ी के अलावा सूप (Soup) भी ठंड से बचाने में काफ़ी मदद करता है. दिल्ली में केवल स्ट्रीट फ़ूड ही नहीं, स्ट्रीट सूप भी काफ़ी मशहूर है. #ChillHaiDilli के इस सेगमेंट में आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने गरमा-गरम सूप (Soup) से आपको ‘ठंड में गर्मी का अहसास’ कराएंगी. सर्दियों के मौसम में दिल्ली के ये सूप कॉर्नर (Soup Corner) लोगों की फ़ेवरेट जगह बन जाती हैं. 

ये भी पढ़िए: Winter Food Of Uttarakhand: ठंड के मौसम में उत्तराखंड के ये 6 विंटर फ़ूड ज़रूर ट्राय करें

Therecipespk

चलिए जानते हैं दिल्ली में कहां-कहां टेस्टी और झन्नाटेदार सूप (Soup) मिलता है- 

1- Sunny Chicken & Chicken Soup

सुभाष नगर के ब्लॉक 7 में स्थित ‘सनी चिकेन एंड चिकेन सूप’ कॉर्नर भी इलाके में काफी मशहूर है. ये छोटी सी दुकान 1994 से लोगों को सूप और चिकेन आइटम परोस रही है. चिकेन सूप के मामले में ये नंबर 1 है. आप चाहें तो Swiggi और Zomato से भी ऑर्डर कर सकते हैं. 

पता: महाशय वासुदेव मार्ग, ब्लॉक 7, सुभाष नगर, दिल्ली. 

Zomato

2- Sardar ji Chicken Soup Corner 

आज़ादपुर के जीटी करनाल रोड पर मूल चंद नगर में स्थित सरदार जी चिकन सूप कॉर्नर काफ़ी मशहूर है. सूप पीने के लिए यहां दूर दूर से लोग आते हैं. यहां पर आपको केवल सूप ही नहीं, चिकेन सीक रोल, सीक कबाब, सलामी सीक कबाब और सलामी ऑमलेट समेत कई चीज़ें मिल जाएंगी. 

पता: P599+9HW, जीटी करनाल रोड, मूल चंद नगर, आज़ादपुर, दिल्ली. 

Google

3- Punjabi Shahi Chicken Soup

अगर आप दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाक़े में रहते हैं तो टैगोर गार्डन एक्सटेंशन के डी ब्लॉक में स्थित ‘पंजाबी शाही चिकेन सूप कॉर्नर’ पर इसके नाम की तरह ही यहां का ‘स्पेशल चिकेन सूप’ पीने में एकदम शाही है. इस छोटी सी शॉप पर आपको मोमोज़, कबाब, स्प्रिंग रोल, चाऊमीन आदि भी मिल जाते हैं. 

पता: D/383, डी ब्लॉक, टैगोर गार्डन, टैगोर गार्डन एक्सटेंशन, दिल्ली. 

zomato

4- Sunny Chicken Soup

दिल्ली की जेल रोड में स्थित ये सूप कॉर्नर काफ़ी मशहूर है.सर्दियों के मौसम में प्रेम नगर के इस सूप कॉर्नर पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. सनी चिकेन सूप पर आपको अलग-अलग तरह का सूप मिल जाएगा, लेकिन यहां का ‘स्पेशल चिकेन सूप’ बेस्ट है. ये होम डिलीवरी का ऑप्शन भी देते हैं. 

पता: शॉप नंबर- 22/1, डबल स्टोरी, जेल रोड, प्रेम नगर, नई दिल्ली.

whatshot

5- Pishori Chicken And Veg Soup

हरी नगर के माया इंक्लेब में स्थित इस सूप कॉर्नर पर आपको नॉनवेज के साथ ही वेज सूप भी मिल जायेगा. शाही पिशोरी के नाम से मशहूर इस सूप कॉर्नर पर आपको कई तरह का सूप मिल जायेगा. चिकेन सूप स्पेशल केवल 60 रुपये में मिल जायेगा. 

पता: 12 TP 1A, जेल रोड, माया इंक्लेब, हरी नगर , DTC कॉलोनी, पॉकेट A 1, दिल्ली. 

Restaurant

6- Patiala Shahi Chicken & Soup

रोहिणी सेक्टर 8 में स्थित ‘पटियाला शाही चिकन एंड सूप’ कॉर्नर इलाक़े में काफ़ी मशहूर है. यहां के ‘शाही चिकेन सूप’ बेस्ट है. ये सूप कॉर्नर आपको फ़्री होम डिलीवरी का ऑप्शन भी देता है. इसके अलावा भी यहां पर लंच और डिनर की साडी डिशेज़ मिल जाती हैं. 

पता: G-1, आदित्य कॉम्प्लेक्स, ICICI बैंक के पास, सेक्टर 8, रोहिणी, दिल्ली. 

Zaubee

7- Pinki Soup Corner

रोहिणी खाने-पीने की चीज़ों के लिए काफ़ी मशहूर है. ख़ासकर रोहिणी का सेक्टर 16 में स्ट्रीट फ़ूड की कई सारी दुकानें हैं. लेकिन रिंकी सूप कॉर्नर की बात ही अलग है. इस छोटी सी दुकान पर आपको टेस्ट से भरपूर सूप मिलेगा. ये भी होम डिलीवरी का ऑप्शन देते हैं. 

पता: शॉप नंबर-19, लोकल शॉपिंग सेंटर, DDA मार्किट, पॉकेट 5, सेक्टर 16, रोहिणी, नई दिल्ली.

justdial

ये भी पढ़िए: सिंगोड़ी: उत्तराखंड की वो लजीज़ मिठाई, जिसके पत्ते वाले स्वाद ने इसे बनाया सबका ख़ास