Weekend Getaways from Gurgaon in Summer: दिल्ली से सटा हुआ गुरुग्राम नौकरी करने वाले लोगों के लिए बेहद महत्व रखता है. यहां कई बड़ी-बड़ी कंपनियां मौजूद हैं, जिस वजह से यहां अलग-अलग शहरों से आए ज़्यादातर लोग दिख जाएंगे. ऐसे में दिन-रात काम करने के बाद वीकेंड पर हर कोई ख़ुद को रिफ़्रेश करने का मौका ढूंढता है. यही वजह है कि हम इस आर्टिकल के ज़रिए Weekend Getaways from Gurgaon in Summer बताने जा रहे हैं, ताकि आपका वीकेंड मज़ेदार और रिफ़्रेशिंग रहे. आप नीचे बताए जा रहे Places to Visit near Gurgaon में से किसी का भी चुनाव कर वीकेंट प्लान बन सकता है.
तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते है गुरुग्राम से नजदीक ऐसी कौन-सी जगह हैं, जहां आप फैम़िली या दोस्तों के साथ अपना वीकेंड एंजॉय (Weekend Getaways from Gurgaon in Summer in Hindi) कर सकते हैं:
गुरुग्राम के नजदीकी पर्यटन स्थल – Weekend Getaways from Gurgaon in Summer in Hindi
1. शिमला (Shimla)
2. मनाली (Manali)
3. ऋषिकेश (Rishikesh)
4. मसूरी (Mussoorie)
5. नैनीताल (Nainital)
Places Near Gurgaon for 2 Day Trip: नैनीताल उत्तराखंड का एक सुंदर पहाड़ी शहर है, जो अपनी झीलों, बर्फ़ से ढके पहाड़ों और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है. शहर की भागदौड़ वाली लाइफ़ से फ़ुरसर के दो पल बिताने के लिए आप नैनीताल का प्लान बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- अगर जन्नत देखने की ख़्वाहिश रखते हो तो जम्मू-कश्मीर की इन 10 जगहों को एक बार ज़रूर देख लेना
6. औली (Auli)
हिमालय के पहाड़ों पर बसा हुआ औली एक ऐसा हिल्स स्टेशन है, जहां गर्मियों में घूमने (Weekend Getaways from Gurgaon in Summer) के लिए देश-विदेश से सैलानियों का आना जाना लगा रहता है. वीकेंड को यादगार बनाने के लिए यहां आप आ सकते हैं. यहां आप ट्रेकिंग, चेयर कार, स्कीइंग और रोप-वे की सवारी का आनंद ले सकते हैं.
7. धर्मशाला (Dharamshala)
हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला एक फ़ेमस हिल स्टेशन है, जहां गर्मी के मौसम में सैलानी एंजॉय करने के लिए आते हैं. यहां की प्राकृति सुंदरता, पहाड़ों पर बिछी बर्फ़, सफ़ेद और नीला आकाश टूरिस्ट को अपनी ओर खींचने का काम करते है. यहां साल भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. Weekend Getaways from Gurgaon in Summer के लिए आप यहां का प्लान बा सकते हैं.
8. लैंसडाउन (Lansdowne)
ऊंचे पहाड़ों पर स्थित लैंसडाउन एक आकर्षक हिल स्टेशन है, जो अभी तक प्राचीन स्थिति में है. Best Weekend Getaways from Gurgaon in Summer के लिए आप यहां आ सकते हैं. यहां कई प्राकृतिक आकर्षणों के साथ, टिप-इन-टॉप पॉइंट, भुल्ला ताल, गढ़वाली म्यूज़ियम और कालागढ़ टाइगर रिज़र्व प्रमुख स्थल हैं. यहां आप अपनी फ़ैमिली या दोस्तों के साथ वीकेंड में रिफ़्रेश होने के लिए आ सकते हैं.
9. डलहौज़ी (Dalhousie)
समर में आप गुरुग्राम से हिमाचल के डलहौजी का प्लान बना सकते हैं. पहाड़ी और बर्फ़ीली चोटियों से घिरा डलहौज़ी एक शानदार पर्यटन स्थल है. चिलचिलाती गर्मी में आराम पाने के लिए आप यहां का प्लान (Weekend Getaways from Gurgaon in Summer) बना सकते है. ये एक प्राचीन शहर है, जिसे 1854 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था. यहां आप प्राकृतिक नज़ारों का आनंद उठाने के साथ-साथ कई सारी रोमांच से भरी गतिविधियों का अनुभव भी ले सकते है, जिनमें ज़िपलाइन, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- भारत की संस्कृति और साहित्य को जानना और समझना है तो पश्चिम बंगाल की इन 10 जगहों पर ज़रूर जाएं
10. बीर बिलिंग (Bir Billing)
फ़ैमिली या दोस्तों के साथ कही घूमने जाने के बारे में सोच रहे हो, तो आप (Weekend Getaways near Gurgaon) हिमाचल प्रदेश के बीर बिलिंग जा सकते हैं. पहाड़ों से घिरी ये एक ठंडी और शानदार जगह है, जो पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे फ़ेमस माना जाती है. यहां दूर-दूर से एडवेंचर एक्टिविटीज़ में दिलचस्पी रखने वाले सैलानी आते हैं. आप यहां कैंपिंग और ट्रेकिंग का भी अनुभव ले सकते हैं.