Adventurous Family Vacation Ideas: परिवार के साथ यादगार छुट्टियां बिताने की ख़्वाहिश हर किसी की रहती है. अगर ये ट्रिप एडवेंचर से भरपूर हो जाए तो क्या कहना. आप भी उनमें से हैं जो रोमांचक फ़ैमिली वेकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है.

family vacation
Freepik

भारत में ही ऐसी कई जगहें मौजूद है जहां आप अपनी फ़ैमिली के साथ रोमांचक फ़ैमिली वेकेशन पर जा सकते हैं. यहां आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ़ उठाने के साथ ही एक्साइटिंग एक्सपीरियंस पाने का भी मौक़ा मिलेगा. चलिए इनके बारे में भी जान लेते हैं…

Adventurous Family Vacation

ये भी पढ़ें: समर में किसी मस्त ठिकाने की है तलाश, तो इंस्टाग्राम के इन 7 ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स से पूछ लें पता

1. डोभी गांव (Dhobi Village)

Dobhi village kullu
India TV News

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में डोभी गांव एक ऐसा ऑफ़बीट डेस्टिनेशन है जो आपको कभी निराश नहीं करेगा. कुल्लू और मनाली होते हुए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां आप हिमालय की हसीन वादियों में पैराग्लाइडिंग और रिवर रॉफ़्टिंग का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Navi Mumbai में हैं ये 7 फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट, अगली पिकनिक का प्लान यहां का बना लो

2. कामशेत (Kamshet)

कामशेत
Whats hot

अपने पहले पैराग्लाइडिंग एक्सपीरियंस के लिए एक सुंदर दृश्य की तलाश कर रहे हैं, तो आपको महाराष्ट्र के कामशेत जाना चाहिए. ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शानदार मौसम के लिए जाना जाता है. यहां आप अपनी फ़ैमिली के साथ कैम्पिंग, रॉक क्लाइंबिंग, कयाकिंग और हाईकिंग कर सकते हैं.

3. डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज (Double Decker Living Root Bridge)

Double Decker Living Root Bridge
Tripoto

ये मेघालय के नोंगबरेह में बना 500 साल पुराना जीवित पुल है. इसे पेड़ों की जड़ों से बनाया गया है. यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. इस पुल की खासी जनजाति के लोगों ने बनाया था. अमायाली नदी पर बने इस पुल के आस-पास कैंपिंग और हाइकिंग का भी मज़ा लिया जा सकता है.

4. लक्षद्वीप (Lakshadweep) 

Lakshadweep
Tusk 

स्टनिंग व्यू और अनोखी प्राकृतिक संपदा के लिए मशहूर लक्षद्वीप में भी आप एडवेंचर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं. जैसे स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, काइट सर्फिंग, पैराग्लाइडिंग, कैनोइंग. इसके मिनिकॉय द्वीप पर एक ऐतिहासिक लाइट हाउस है और यहां रहने और खाने के लिए काफ़ी शादार रिसॉर्ट्स भी हैं.

5. सुंदरबन (Sundarbans)

Sundarbans boating
Royal 

सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा संरक्षित मैंग्रोव वन है, यहां कई वन्य जीव भी आपको देखने को मिलेंगे. जैसे बंगाल टाइगर, छोटे पंजे वाले ऊदबिलाऊ, डॉल्फ़िन आदि. यहां आप बोट राइड के ज़रिये इस वन की ख़ूबसूरती को निहार सकते हैं. 

6. ग्रांडे द्वीप (Grande Island)

Grande Island
TripRaja

गोवा के इस द्वीप पर आप स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग, बंपर सवारी, जेट स्की और बनाना बोट राइडिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगहें है. साथ ही गोवा के पारंपरिक डिश का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.

7. केरल (Kerala)

kerala house boat
Blog

ये राज्य बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो अपने समुद्र तटों, पहाड़ों, झरनों आदि के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप टी-स्टेट में चाय बनते हुए देखने के साथ ही उसे टेस्ट कर सकते है, Snake Boat रेस का आनंद ले सकते हैं, हाउसबोट में रहने का अनुभव ले सकते हैं और सेल्फ़ डिफ़ेंस के लिए कलारीपयट्टू भी सीख सकते हैं.

8. दार्जिलिंग (Darjeeling)

darjeeling
Telegraph

इसे क्वीन ऑफ़ हिल्स भी कहा जाता है. यहां आप अपने परिवार के साथ पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और व्हाइट वाटर ट्यूबिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां के मठ और स्थानीय लोगों की संस्कृति अपनी ओर ज़रूर आकर्षित करेगी. 

इस बार छुट्टियों में यहीं जाना.