Indian Whisky Brands: भारत हो या दुनिया का कोई भी देश शराब पीने वालों की कमी नहीं. इसलिए शराब बनाने वाली कंपनियां भी बहुत हैं. मगर इंडिया की शराब न सिर्फ़ टेस्ट में अच्छी होती है बल्कि जेब पर भी भारी नहीं पड़ती. इसमें भी व्हिस्की के क्या कहने.
आइए आज आपको बताते हैं इंडिया के Most Popular Whiskey Brands के बारे में जो टेस्ट में बेस्ट तो हैं ही साथ में इनके नाम भी अतरंगी हैं. इनमें से एक नो तो वर्ल्ड की बेस्ट व्हिस्की का अवॉर्ड भी जीत रखा है.
ये भी पढ़िए: ये जो व्हिस्की है, बड़ी रिस्की है, अगर तमीज़ से पी जाए तो इसके हैं ये 10 फ़ायदे
1. इंद्री व्हिस्की (Indri Whisky)
ये इंडिया ही नहीं वर्ल्ड की बेस्ट व्हिस्की है. साल 2023 में ‘बेस्ट व्हिस्की ऑफ़ द वर्ल्ड’ का अवार्ड्स भारत की इंद्री व्हिस्की (Indri Whisky) ने जीता है. इसे हरियाणा में Piccadily Distilleries में बनाया जाता है. इसे पीने के बाद इंद्रासन की याद आ जाती होगी.
2. ज्ञानचंद व्हिस्की (GianChand Whisky)
ये भारत की फ़ेमस व्हिस्की है. जम्मू जैसे ठंडे इलाके में बनने वाली ये व्हिस्की पीने वालों को गर्म रखती है. इसे पीने वाले सच में ज्ञान देने लगते होंगे.
3. गोडावण व्हिस्की (Godawan Whisky)
सुनने में गोदाम जैसा लगता है इसका नाम पर ये है बड़ी कड़क. इसे जयपुर बेस्ड एक कंपनी बनाती है. इसका नाम राजस्थान के एक दुर्लभ पक्षी पर रखा गया है.
ये भी पढ़िए: व्हिस्की है बड़ी रिस्की, 72 साल पुरानी व्हिस्की की इस बोतल के लिए शख़्स ने खर्च किये 39 लाख रुपये
4. अमृत व्हिस्की (Amrut Whisky)
ये भारत में बनी पहली सिंगल मॉल्ट व्हिस्की है. इसे बेंगलुरु की डिस्टलरी में बनाया जाता है. पीने वाले सच में व्हिस्की को अमृत ही समझते हैं.
5. कामेत व्हिस्की (Kamet Whisky)
इस व्हिस्की को पीने के बाद लोग हाई हो जाते हैं क्योंकि इसे देश की सबसे ऊंचे पर्वतों में से एक कामेत में बनाया जाता है.उत्तराखंड की इस व्हिस्की में डार्क चॉकलेट और किशमिश का भी स्वाद आता है.
6. ओलोरोसो व्हिस्की (Oloroso Whisky)
ये विदेशी नहीं देसी व्हिस्की है. इसे गोवा में बनाया जाता है. इसे भी वर्ल्ड की बेस्ट व्हिस्की में शामिल किया जा चुका है. इसमें कॉफ़ी, डार्क चॉकलेट और साइट्रस का स्वाद है.
7. रामपुर व्हिस्की (Rampur Whisky)
इस व्हिस्की को सिंगल मॉल्ट व्हिस्की का कोहिनूर भी कहा जाता है. इसे हिमालय की तलहटी में बनाया जाता है. इसे पीने के बाद शोले के रामपुर की पक्का याद आ जाती होगी.
8. सोलन व्हिस्की (Solan Whisky)
सोलन बस घूमने की जगह ही नहीं भारत की फ़ेमस व्हिस्की भी है. इसे हिमालय में बनाया जाता है. इस व्हिस्की में शहद भी पड़ता है.