आप फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूज़ करते होंगे. ज़ाहिर सी बात है काफ़ी लोग इन प्लेटफॉर्म्स पर सेलेब्स को भी फॉलो करते होंगे. इस लिस्ट में कई बिज़नेसमैन को छोड़कर सेलेब्स के काफ़ी सारे नाम आपको दिखाई देते होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि देश और दुनियाभर में ऐसे काफ़ी सारे अमीर लोग हैं, जो सोशल मीडिया बिल्कुल भी यूज़ नहीं करते हैं. क्या आप जानते हैं कि इस लिस्ट भारत के अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम भी शामिल है, जिनको देश में इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए जाना जाता है.
आइए आपको उन अमीर बिज़नेसमैन के बारे में बता देते हैं, जिनका सोशल मीडिया से दूर-दूर तक नाता नहीं है.
1-मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी की गिनती भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन में होती है. हमेशा लाइमलाइट में रहने के बावजूद हैरानी की बात ये है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. हालांकि, उनके फैन्स द्वारा बनाए गए कई सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं, जो अम्बानी परिवार की थ्रोबैक और रेयर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की ये लग्ज़री Lift देख उड़ जाएंगे होश, 2BHK फ़्लैट से बड़ी इस लिफ़्ट में लगे हैं सोफ़े
2-लैरी एलिसन
लैरी एलिसन दुनिया की सबसे बड़ी बिज़नेस सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के फ़ाउंडर हैं. 2014 में इन्होंने ओरेकल के सीईओ पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. अब वे कंपनी में चीफ़ टेक्निकल ऑफ़िसर हैं. वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं.
3-वॉरेन बफ़े
वॉरेन बफ़े इतिहास के सफलतम निवेशकों में से एक हैं. बफ़े की सफ़लता का श्रेय उनका शार्प बिज़नेस ज्ञान, कारोबार की समझ और उनकी सादगी है. वो वर्तमान में बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष और सीईओ हैं. उनका भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. आजकल सोशल मीडिया जहां लोगों की ज़िन्दगी का एक अभिन्न अंग बन चुका है, वहीं ये अरबपति आज भी इससे दूरी बनाए हुए है.
4-स्टीव बाल्मर
माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव बाल्मर की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर से ज़्यादा है. दौलत की इस ऊंचाई पर पहुँचने वाले वो दुनिया के 9वें व्यक्ति हैं. उनका भी सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है.
5-शिव नादर
एचसीएल के फ़ाउंडर शिव नादर एक प्रसिद्द भारतीय आईटी उद्योगपति हैं. आईटी क्षेत्र के अलावा शिव नादर अपने शिव नादर फाउंडेशन के जरिए सामाजिक क्षेत्रों भी कार्य कर रहे हैं. वो सोशल मीडिया यूज़ नहीं करते हैं और ना ही उनका कोई अकाउंट है.
6-साइरस पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के मालिक साइरस पूनावाला की नेटवर्थ करोड़ों में है. उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, वहीं उससे उलट वो इससे दूरी बनाकर रखना ज़्यादा पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने ख़रीदी करोड़ों रुपये की एक और लग्ज़री कार, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत
7-लक्ष्मी मित्तल
भारत के जाने माने उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी संपत्ति $18.3 बिलियन यानी 1,830 करोड़ अमरीकी डालर है. इसे भारतीय मुद्रा में तब्दील करेंगे तो यह करीब 1.33 लाख करोड़ रुपये होगा. वो भी सोशल मीडिया यूज़ नहीं करते हैं.