Boyfriend on Rent: आज वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर हर कोई अपने दिन को स्पेशल बनाने में लगा हुआ है. प्रेमी-प्रेमिका सुबह से ही एक दूसरे सरप्राइज़ पे सरप्राइज़ देने में लगे हुए हैं. लेकिन हमारे जैसे लोगों का दिन तो ऑफ़िस चेयर पर बैठे-बैठे लैपटॉप के कीबोर्ड की गुत्थमगुत्थी में उलझा पड़ा है. हम ही नहीं हमारे जैसे और कई Gen Z हैं जो या तो ऑफ़िस के काम में उलझे पड़े हैं या फिर वो सिंगल हैं. लेकिन सिंगल लोगों को टेंशन लेना की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है, आज हम उनको एक यूनीक ऑफ़र से रूबरू कराने जा रहे हैं. गुरुग्राम के 31 वर्षीय शकुल गुप्ता (Shakul Gupta) वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर उन लड़कियों को ख़ुशियां और एक यूनीक एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं जो सिंगल हैं.
अगर आप भी सिंगल हैं और Valentine’s Day को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो गुरुग्राम का एक युवक आपके लिए एक यूनीक ऑफ़र लेकर आया है. दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आप भी 31 वर्षीय शकुल गुप्ता के इस ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं. ये एक्सपीरिएंस आपके लिए यूनीक होने वाला है. चलिए जानते आख़िर ऑफ़र है क्या?
गुरुग्राम के रहने वाले 31 वर्षीय शकुल गुप्ता Valentine’s Day के मौके पर उन लड़कियों को ख़ुशियां और एक यूनीक एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं, जो सिंगल हैं. शकुल ने बाक़ायदा अपने इंस्टाग्राम अपनी तस्वीर के साथ एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अकेलेपन से जूझ रही लड़कियों को इस Valentine’s Day के मौके पर ख़ुशियां देने का वादा किया है. मतलब ये कि आपको ‘रेंट पर बॉयफ़्रेंड’ मिलेगा.
Boyfriend on Rent
शकुल गुप्ता ने अपनी इस Boyfriend on Rent सर्विस के बारे में स्पष्ट किया कि उनका इरादा न तो व्यावसायिक है और न ही किसी तरह के सेक्सुअल फ़ेबर के लिए है. अपने पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि ख़ुद को रेंट पर देने के पीछे की एकमात्र वजह है लोगों को अकेलेपन से बचाना. इसीलिए उनकी ये सेवा केवल ‘वेलेंटाइन डे’ तक ही सीमित नहीं है.
शकुल ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैंने ये सर्विस साल 2018 में शुरू की थी. इसके पीछे की असल वजह ‘Companionship And Romance’ के प्रति मेरी एक्साइटमेंट थी. लेकिन हम अक्सर ‘अकेलापन’ को बेहद हलके में लेते हैं. मेरा मानना है कि हम अपने अकेलेपन को छुपाते हैं, ख़ासकर ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर. मैं बाहर से जितना ख़ुश दिखता हूं, अपने दोस्तों को डेट करते देखकर मुझे जलन होती है. “बॉयफ्रेंड ऑन रेंट” सर्विस शुरू करने से पहले मैं अपनी लाइफ़ में कभी भी डेट पर नहीं गया. मेरी इस निराशा के बाद मैंने उन महिलाओं से पूछा, जिनके साथ मैं डेट पर जाना चाहता था तो उनका कहना था वो मुझे सिर्फ़ अपना ‘दोस्त’ मानती हैं’.
वेलेंटाइन डे के मौके पर कपल्स को एक-दूसरे से ‘आई लव यू’ कहते हुए सुनकर मुझे अजीब सा लगता था. ये फ़ीलिंग मुझे प्रेमिका न होने की मेरी अक्षमता की याद दिलाता और मुझे अनवांटेड सा महसूस कराता था. मुझे लगा कई सिंगल होंगे जो मेरी तरह अकेलापन महसूस करते होंगे. इसी से मुझे Boyfriend on Rent का आईडिया आया. और मैं सही था!
5 साल पहले मैंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी कि, ‘मैं एक उदार और खुले विचारों वाला व्यक्ति हूं. इस ‘वेलेंटाइन डे’ पर मैं आपको सहारा देने या आपका दोस्त बनने के लिए तैयार हूं. मैं आपकी मेक-अप प्रैक्टिस मॉडल को दोगुना कर सकता हूं. यदि आप आलसी होना पसंद करते हैं, तो मैं आपके आराम के दौरान आपके लिए किसी भी तरह का भोजन बना सकता हूं’. मेरी पोस्ट वायरल हो गई. इसके बाद मुझे 1000 से अधिक महिलाओं के मैसेज मिले। ये देख मैं दंग रह गया! मैं उन महिलाओं का यादगार दिन बनाना चाहता था जिन्हें मैं डेट पर जाने वाला था’.
‘आज मैं 50 से अधिक ख़ूबसूरत महिलाओं के साथ डेट कर चुका हूं. मेरे अधिकतर डेट्स फैंसी रेस्तरां में खाने और मेरे साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का आनंद लेती हैं, लेकिन मैं Intimate Dates पसंद करता हूं जहां मेरी गहरी बातचीत हो. मैं उनके लिए खाना बनाता हूं. इस दौरान मैंने पाया कि कैसे एक तारीफ़ किसी को अपने बारे में बेहतर महसूस करा सकती है, कैसे एक हग किसी को वांटेड महसूस करा सकता है, और कैसे किसी का हाथ पकड़ना उन्हें आश्वस्त महसूस करा सकता है’.
शकुल गुप्ता ने अपनी कुछ यादगार डेट्स के बारे में बताया कि, वो एक बार किसी महिला के साथ डेट पर गए थे, इस दौरान महिला ने उनसे अनुरोध किया कि, वो अपने काम की वजह से इन दिनों मुश्किलों से गुजर रही हैं. इसलिए क्या वो उन्हें गले लगा सकती हैं? एक डेट ऐसी भी थी जिसमें महिला मुझसे मिलकर रोने लगी. जब शकुल ने रोने का कारण पूछा तो महिला का कहना था कि ‘बेहद दुःख होता जब लोग मेरे वजन की वजह से मेरे साथ डेट पर जाने से इंकार कर देते हैं’.
सोशल मीडिया पर जब मैं Boyfriend on Rent पोस्ट करता हूं तो कई लोगों से मुझे सराहना मिलती है, लेकिन कुछ लोग मुझे ‘जिगोलो‘ कहकर ट्रोल करते हैं, लेकिन जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, मेरी सर्विस मेरी डेट्स को Loved, Desired, Seen, & Listened महसूस करने में मदद करती हैं.
यही कारण है कि कई महिलाएं मुझसे संपर्क करती हैं. इसलिए मैं इस ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर मैं ख़ुद को फिर से Boyfriend on Rent के रूप में पेश करने के लिए यहां हूं. यदि आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं या आपको किसी साथी की आवश्यकता है, तो मुझे किराए पर लेने में कोई शर्म न करें ताकि मैं आपको आपके जीवन की सबसे अच्छी डेट दे सकूं!
भारत में आज भले ही ‘अकेलापन’ पर बात करना लोगों को थोड़ा अजीब सा लगे, लेकिन शकुल गुप्ता ने जो पहल शुरू की है वो न्यू जेनेरेशन के बेहद काम आने वाली है. देश में आज 140 करोड़ की आबादी के होने बावजूद कई युवा अकेलापन से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वो डिप्रेशन का शिकार बन रहे हैं. शकुल की यही कोशिश है कि वो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को फ़्रेंडली बना सकें.