भारतीयों के लिए चाय मने सच्चा इश्क़. चाहे सुड़सुड़ कर पीने वाले हों या साइलेंसर दाब के चुस्की लेने वाले, मलाई मारकर पसंद करते हों या अदकर-इलायची डालकर, पर मोहब्बत सबकी एक जैसी ही है. इस चाय की मोहब्बत में डूबकर न जाने कितने मासूम पार्लेजी बेमौत मारे गए. अरारोट और गुड्डे तक इसकी आशिकी में पिघलने से ख़ुद को रोक न सके. ये भी क्या करें बेचारे, चाय होती ही इतनी हॉट है. ये ऐसी बला है, जिससे दूर रहा ही नहीं जाता. (Chai Pic Has Left Tea Lovers Annoyed On Twitter)

thestatesman

ऐसे में अगर कोई चाय के नाम पर कलाकारी पेलेगा तो लोगों के मूड की ऐसी-तैसी होना लाज़मी है. जैसा कि ट्विटर यूज़र राहुल वर्मा ने की. भाई साहब चाय और सैंडविच की तस्वीर डालकर पूछे कि ‘आप के यहां चाय को क्या बोलते हैं?’

https://twitter.com/rahulverma08/status/1613030512129605634

अब जिसने भी सोशल मीडिया पर ये तस्वीर देखी एकदम बौरा गया. लोग कहने लगे कि भइया हमारे यहां चाय को कुछ भी बोलें, लेकिन आप जो तस्वीर डाले हैं, उसे तो कम से कम चाय नहीं बोलते. काहे कि एकदम दूधिया मामला नज़र आ रहा है.

Chai Pic Has Left Tea Lovers Annoyed On Twitter

फिर क्या, एक बार जो ट्विटर वासियों के रंदे चढ़ा, उससे तो भगवान भी किनारा कर लेता है. राहुल वर्मा के साथ भी ऐसा ही हुआ. ट्विटर पर उनकी धकापेल ट्रोलिंग हो रही है.

आइए देखते हैं ट्विटर बाज़ों ने इस दूधिया चाय को लेकर क्या-क्या कहा-

ट्विटर पर इतनी भसड़ मच जाने के बाद भी जनाब को बात समझ नहीं आई. पूछ रहे कि ‘कुछ लोगों को मेरी चाय पसंद क्यों नहीं आ रही… इतनी टेस्टी तो है.’

आप इन जनाब को क्या कहना चाहते हैं कमंट बॉक्स में बताइए…

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 8 Yummy Oil-free स्नैक्स जिन्हें आप शाम की चाय के साथ आराम से खा सकते हैं