Delhi’s Cheap Woolen Market: ठंड आ गई है और दिल्ली की सर्दी तो सबको पता ही है कि, कितनी ज़बरदस्त पड़ती है. दिल्ली की सर्दी ऐसी पड़ती है कि इस पर गाना तक बन गया है. इसके अलावा, सर्दी आते ही दिल्ली के बाज़ार भी गर्म हो जाते हैं क्योंकि यहां पर एक से बढ़कर एक वूलेन का मार्केट हैं, जहां सस्ते और टिकाऊ विंटर के कपड़े मिल जाते हैं. सस्ती होने के चलते इन मार्केट में इतनी भीड़ होती है कि, सर्दी में गर्मी लगने लगे.
अब आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली की ये सस्ती विंटर मार्केट (Delhi’s Cheap Woollen Market) हैं कौन सी तो No Worries. हमारे #ChillHaiDilli सेगमेंट में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसे ही सस्ते बाज़ारों के बारे में बताएंगे, जो आपकी भाग-दौड़ को कम करेंगे और गर्मा गर्म कपड़े लेने में मदद करेंगे.
Delhi’s Cheap Woolen Market
ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: दिल्ली के वो 7 बेस्ट ‘सूप कॉर्नर’ जो आपको ‘ठंड में कराएंगे गर्मी का एहसास’
1. गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market)
गांधी नगर मार्केट एशिया की सबसे बड़ी टेक्स्टाइल मार्केट में से एक है. यहां पर आपको कई बड़े ब्रांड के कपड़े होल सेल के दाममें मिल जाएंगे. यहां पर ब्रांड हो या नॉन ब्रांड सब तरह की शॉपिंग कर सकते हैं. यहां जाने के लिए सबसे क़रीबी मेट्रो स्टेशन सीलमपुर है और सोमवार को मार्केट बंद रहती है.
2. तिब्बती मार्केट (Tibetan Market)
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ये मार्केट विंटर फ़ैशन लवर्स के लिए बेस्ट मार्केट है. ये मार्केट ख़ासकर लड़कों के लिए है. यहां पर आपको शानदार जैकेट्स, वूलन स्वेटर, हैंड मेड मफ़लर और स्टाइलिश बूट्स वाजिफ़ दाम में मिल जाएंगे. ये मार्केट भी सोमवार को बंद रहती है.
3. चांदनी चौक (Chandani Chowk)
दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट वैसे तो किसी भी परिचय की मोहताज़ नहीं है. यहां पर शादी से लेकर हर फ़ंक्शन के कपड़े सही दाम में मिल जाते हैं. वैसे ये मार्केट महिलाओं के है क्योंकि यहां पर साड़ी पर पहनने वाले स्वेटर से लेकर कई तरह के स्वेटर अच्छे दाम में मिल जाते हैं. ये मार्केट रविवार को बंद रहती है.
4. कमला नगर मार्केट (Kamala Nagar Market)
DU के पास स्थित कमला नगर मार्केट स्टूडेंट्स की फ़ेवरेट मार्केट है. यहां पर आपको हर डिज़ाइन के लेटेस्ट फ़ैशन के कपड़े काम दाम में मिल जायेंगे. यहां से आप जींस, स्वेटर, जैकेट्स, लेदर जैकेट ले सकते हैं.
5. सदर बाज़ार (Sadar Bazar)
सदर बाज़ार दिल्ली की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट है, इसलिए यहां पर होल सेल के दामों में सर्दी के कपड़े ख़रीद सकते हैं. वैसे यहां पर रिटेल शॉपिंग का ऑप्शन भी है. 2 से 3 हज़ार में मिलने वाली जैकेट्स आपको यहां होल सेल रेट पर 1000 से 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: Winter Wedding Advantages: जानिए भारत में सर्दियों में शादी करने के 8 फ़ायदे क्या-क्या हैं
6. करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market)
सस्ते वुलेन कपड़े चाहिए तो करोल बाग मार्केट का रुख़ भी ल सकते हैं. गफ़्फ़ार मार्केट, अजमल खां रोड, आर्य समाज रोड और बैंक स्ट्रीट ये सभी मार्केट करोल बाग में ही हैं. यहां पर आपको हर तरह के सर्दियों के कपड़े किफ़ायती दाम में मिल जाएंगे. शादियों का सीज़न है ऐसे में ब्राइडल विंटर गारमेंट्स भी मिल जायेंगे.
7. लाजपत नगर (Lajpat Nagar)
लाजपत नगर मार्केट लड़कियों के फ़ेमस है. इस सेन्ट्रल मार्केट में स्वेटर्स, जैकेट्स, सर्दियों के ट्राउज़र्स, गर्म टोपी सस्ते दामों में मिल जाती है. ये मार्केट लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से लगी हुई है.
8. मॉनेस्ट्री मार्केट (Monastery Market)
मॉनेस्ट्री DU स्टूडेंट्स की सबसे फ़ेवरट शॉपिंग डेस्टिनेशंस में से एक है. यहां पर आपको विंटर कलेक्शन के सभी ब्रांड्स का कॉपी वर्जन मिल जाएगा. यहां आपको जैकेट्स, स्वेटर, लेदर जैकेट्स बेहद कम दामों में मिल जायेंगे.
9. जनपथ (Janpath)
दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस में स्थित ये मार्केट लाजवाब है. सर्दियां आते ही इस मार्केट में एक से बढ़कर एक विंटर वियर्स दिखने लग जाते हैं. वैसे ये मार्केट लड़कियों के लिए ही है तो अगर आप जाना चाहते हैं तो चले जाइए उन्हें चूज़ करने में आसानी होगी. यहां पर लेटेस्ट फ़ैशन की जैकेट्स, स्वेटर और लॉन्ग कोट्स मिल जायेंगे. इस मार्केट डिफ़ेक्टिव ब्रांडेड कपड़ों का हब भी कहा जाता है.
10. सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market)
सरोजिनी नगर मार्केट सबके लिए है यहां लड़े जाएं चाहे लड़कियां बैग भर कर शॉपिंग दोनों ही करके लाएंगे. लड़कों को लगता है कि उन्हें हमेशा महंगे कपड़े ही ख़रीदने पड़ते हैं तो भाइयों सरोजनी नगर आपको बुला रही है जाइए और कम पैसों में ज़्यादा शॉपिंग का लुत्फ़ उठाइए. सर्दियों में यहां विंटर वियर्स की बहुत वेराइटी आसानी से मिल जाती हैं. यहां लड़कियों के स्वेटर्स की कीमत 200 रुपये से शुरु हो जाती है.
सर्दियों में शॉपिंग का मज़ा लो.