Classic Beard Styles for Men: दाढ़ी रखना या न रखना लोगों की पसंद पर निर्भर करता है. कुछ क्लीन शेव रखना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग दाढ़ी का अलग-अलग स्टाइल ट्राई करते रहते हैं. वहीं, कुछ लोग एक ही दाढ़ी के स्टाइल को लंबे समय तक फ़ॉलो करते हैं. देखा जाता है कि अधिकतर लोग दोस्त की सलाह पर या किसी फ़िल्म के हीरो से प्रभावित होकर अपनी दाढ़ी का स्टाइल चूज़ करते हैं. लेकिन, दाढ़ी का स्टाइल हमेशा वोही रखा चाहिए, जो चेहरे को शूट करे. 

आइये, इसी क्रम में हम आपको दिखाते हैं दाढ़ी के वो अलग-अलग स्टाइल (Different Style of Beard) जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं. ये Beard Style आपके लुक को आकर्षक बनाने का काम करेंगे.    

1. नेचुलर दाढ़ी (Natural Beard) 

natural beard
Image Source: mensxp

Beard Style for Every Face: ये स्टाइल उन सभी पुरुषों के लिए एकदम सही है जिनकी दाढ़ी सही से आती है. नेचुरल दाढ़ी सबसे आसान दाढ़ी का स्टाइल है. बस आपको Natural Beard Line का ध्यान रखना है और साथ ही समय-समय पर ट्रीम और क्लींज़िंद का ध्यान रखना है.   

2. चिन स्ट्रैप बियर्ड (Chin Strap Beard) 

Chin strap beard
Image Source: menhairstylesworld

Beard Style for Men: दाढ़ी की इस स्टाइल में ठोड़ी वाले एरिया पर दाढ़ी के बाल ज़्यादा रहते हैं, जबकि गाल पर बाल कम या नहीं रहते. इस स्टाइल को मूंछों के साथ या बिना मूछों के रखा जा सकता है.  

3.  फ़ेडेड सर्किल बियर्ड (Faded Circle Beard) 

faded circle beard
Image Source: mensxp

Angular चेहरे के आकार वाले लोगों के लिए ये स्टाइल अच्छा माना जाता है. ये कुछ Goatee Beard स्टाइल की तरह ही है. 

4. वाइकिंग बियर्ड (Viking Beard) 

Image Source: Pinterest

Vintage Beard Style: ये दाढ़ी का बहुत ही पुराना स्टाइल है और ये वाइकिंग से प्रभावित है. ये फ़ुल बियर्ड होती है, जिसमें दाढ़ी मीडियम से लेकर जितना चाहो उतनी लंबी हो सकती है.

5. फ़्रेंच बियर्ड (French Bread) 

French Beard
Image Source: nonspewpa

ये भी दाढ़ी का एक आकर्षक स्टाइल है, जिसे ट्राई किया जा सकता है. इसमें दाढ़ी के बाल ठोड़ी पर रहते हैं, जो मूंछों से जुड़े रहते हैं. बाकी चेहरे को क्लीन शेव रखा जाता है. 

6. स्टबल बियर्ड (Stubble Beard)

stubble beard
Image Source: Pinterest

दाढ़ी का ये लुक हर किसी पर सही लग सकता है. अगर आप फ़ुल दाढ़ी रखना चाहते हैं और शेविंग से बचना चाहते हैं, तो इस स्टाइल को ट्राई किया जा सकता है. 

ये भी देखें: Hair Color Tips: पहली बार घर पर हेयर कलर करने की सोच रहे हैं, तो ये 10 टिप्स फ़ॉलो करें

7. द लॉग गोटी बियर्ड (The Long Goatee)

long goatee
Image Source: hairstylecamp

क्लासिक गोटी स्टाइल छोटा होता है, जबकि लॉग गोटी स्टाइल में दाढ़ी कुछ इंच बड़ी होती हैं. 

8. शॉर्ट बॉक्सड बियर्ड (Short Boxed Beard) 

short, boxed beard
Image Source: mensxp

पूरी दाढ़ी की तुलना में थोड़ी छोटी होती है और इस स्टाइल को नियमित रूप से ट्रिमिंग की आवश्यकता होती है. आप अपनी जॉलाइन को शार्प करने के लिए इस स्टाइल में आसानी से हेरफेर कर सकती हैं। औसतन, 2-4 सप्ताह के भीतर बॉक्सिंग दाढ़ी पाई जा सकती है.  

9.  सॉल्ट एंड पेपर बियर्ड (Salt & Pepper Beard)

salt pepper beard
Image Source: zoomtventertainment

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दाढ़ी ग्रे होने लगती है. ऐसे में सॉल्ट एंड पेपर बियर्ड स्टाइल अपनाया जा सकता है. 

10. बाल्बो बियर्ड (Balbo Beard) 

balbo
Image Source: Pinterest

Short Beard Styles for Men: ये थोड़ी फ़ेडेड सर्किल दाढ़ी की तरह ही होती है, लेकिन ये स्टाइल थोड़ा ज़्यादा फ़ेडड होता है. मूंछों के साथ ये स्टाइल ज़्यादा अच्छा लगेगा.  

11. सोल पैच (A Soul Patch) 

soul patch
Image Source: menshaircuts

सोल पैच आपके होठों के ठीक नीचे उगाई जाने वाली दाढ़ी का स्टाइल है. आप या तो इसे बढ़ा सकते हैं या इसे छोटा रख सकते हैं. चेहरे के बाकी हिस्सों को ज्यादातर क्लीन शेव छोड़ दिया जाता है, ताकि सारा ध्यान सोल पैच पर जाए. 

ये भी देखें: Men’s White Sneakers: पुरुषों के लिए परफ़ेक्ट हैं ये 10 White Sneakers, लुक में भी हैं बेस्ट

12. हॉलीवुडियन बियर्ड (Hollywoodian Beard) 

Hollywood beard
Image Source: Pinterest

Different Beard Style for Men: ये स्टाइल हॉलीवुड के स्टार्स में काफ़ी ज़्यादा लोकप्रिय है. इसे एक्सटेंडेड गोटी के नाम से भी जाना जाता है. ये स्टाइल दाढ़ी को पूरी मूंछों के साथ जोड़ता है और Jawline के साथ एक्स्टेंड होता है. 

13. क्लीन शेव्ड हैंडलबार (Clean Shaved Handlebar)  

clean shaved mustache
Image Source: mensxp

ये भी एक क्लासिक स्टाइल है, जिसमें आकर्षक मूछे रहती हैं और बाकी चेहरा क्लीन शेव्ड रहता है. 

14. डकटेल बियर्ड (The Ducktail Beard) 

ducktail beard
Image Source: nextluxury

जैसा कि नाम से पता चलता है, डकटेल एक प्वाइंटेड और शार्प दाढ़ी का स्टाइल है.  आप इसे तब तक बढ़ा सकते हैं जब तक कि ये दो इंच लंबी न हो जाए. 

15. फ़ेडेड वैन डाइक (Faded Van Dyke) 

beard style
Image Source: beardstyle

Classic Beard Style for Men: वैन डाइक छोटी दाढ़ी वाले स्टाइल में से एक है, जो हर चेहरे आकार पर अच्छा लग सकता है, ख़ासकर गोल चेहरे पर.