वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, इसकी फ़ितरत भी आदमी सी है.

कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद दिमाग़ में सबसे पहले गुलज़ार साहब की ये लाइनें घूमने लगती हैं. सच में वक़्त किसी के लिये नहीं रुकता है. समय के साथ हर चीज़ बदल जाती है और हम देखते रह जाते हैं. कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं, जो ख़त्म होने के बाद भी अपना वजूद छोड़ जाती हैं. ख़ैर, हम कर भी क्या सकते हैं. वक़्त को बांध कर रखना हमारे बस में नहीं है, लेकिन हां कैमरे में समय के बदलाव को दर्शाती तस्वीरें तो कै़ैद कर ही सकते हैं. 

चलिये देखते हैं कि समय के साथ कुछ ख़ूबसूरत चीज़ें कैसे बदल गईं 

1. समय कहीं टिक नहीं रहता

googleusercontent

2. पेड़ के पास लगी जालियां रहे न रहे, पर उसके निशान रहेंगे

3. समय का असर 

4. वक़्त सब कुछ बदल देता है

5. कुछ साल पहले लिया कद्दू अब क्या हो गया है?

imgur

6. जंजीर किसी बुज़ुर्ग इंसान की स्किन की तरह लग रही है

cdn

7. परिवर्तन ही संसार का नियम है 

redd

8. देख कर ऐसा लग रहा जैसे किसी ने घास पर रास्ता तैयार किया है 

pinimg

9. शायद Concrete की ये दशा एसिड की वजह से हुई है! 

pikabu

10. यक़ीन करना मुश्किल है ये तस्वीर 300 साल पुराने Bar के Footrest है 

joemonster

11. फ़ोटो देख कर दुख हुआ क्या? 

cdn

12. वक़्त की मार ऐसी ही होती है

cdn

13. पेड़ की छांव भी प्लेट को पिघलने से नहीं बचा पाई 

cdn

14. समय-समय पर प्रकृति भी अपना खेल दिखा देती है 

cdn

15. बोतल की दशा ही बदल गई 

cdn

16. वक़्त जो न कराये कम है 

cdn

17. एक दिन हर चीज़ को नष्ट होना है 

redd

19. इन सीढ़ियों का क्या किया जाये?

vsyako

19. 40 साल पहले बंदे ने अपनी पहली कार को यहां खड़ा किया था, देखिये बेचारी कार क्या से क्या हो गई 

cdn

20. समय किसी को नहीं छोड़ता  

pinimg

21. जो भी है टैडी के साथ अच्छा नहीं हुआ 

demilked

क्या आप ने समय के साथ किसी चीज़ को बदलते हुए देखा है?