Delhi Flood Pictures: हथिनीकुंड का पानी छोड़ने के चलते दिल्ली में यमुना का जलस्तर काफ़ी बढ़ गया है. इसके बढ़ने से आम लोगों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह जल भराव ने लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बहुत प्रभावित किया है. दिल्ली के कई प्रमुख एरिया जैसे आईटीओ, सुप्रीम कोर्ट, लाल क़िला और कनॉट प्लेस तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इस बीच इंटरनेट पर दिल्ली के लाल क़िला की एक मुग़लकालीन पेंटिंग वायरल भी हुई थी, जिसमें लाल क़िला के आज की और मुग़लकाल के दौरान की तुलना की गई थी. जिसमें दिखाया गया है कि, यमुना नदी मुग़लकाल के दौरान में लाल क़िले की पिछली दीवार से होकर बहती थी और आज फिर एक बार बाढ़ के बाद वो दृश्य देखने को मिला है.
इस तस्वीर को Twitter यूज़र हर्ष वत्स ने अपने हैंडल से अपलोड किया है. जिसमें लोगों ने कमेंट कर कहा, कि नदी कभी अपना रास्ता नहीं भूलती. चलिए लाल क़िला सहित दिल्ली के जल भराव (Delhi Flood Pictures) वाली जगहों को तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं:
ये भी पढ़ें: Delhi Floods: ऐसा नहीं पहली बार डूबी है दिल्ली, तस्वीरों में देखिए आज से 45 साल पहले भी यही था हाल
1. लाल क़िला (Red Fort)
2. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)
3. कनॉट प्लेस (Connaught Place)
4. आईटीओ (ITO)
5. राजघाट (Rajghat)
6. अक्षरधाम (Akshardham)
7. यमुना बैंक (Yamuna Bank)
8. कश्मीरी गेट ISBT (Kashmere Gate ISBT)
9. निगम बोध घाट (Nigam Bodh Ghat)
ये भी पढ़ें: उफ़नती लहरों के बीच अडिग खड़ा है मंडी का पंचवक्त्र मंदिर, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
आपको बता दें, बाढ़ के संकट का सामना कर रही दिल्ली में अभी भी यमुना का जलस्तर ख़तरे के निशान के ऊपर है. बाढ़ से परेशान दिल्लीवासियों को फ़िलहाल तो मौसम की मार से राहत नहीं मिलने वाली है. 17 जुलाई को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश की आशंका जताई है.