Delhi Haunted House : आपने दिल्ली (Delhi) की कई भूतिया जगहों के बारे में सुना होगा. ऐसा भी हो सकता है आपने कई जगहें उनमें से राह चलते देखी भी होंगी. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हाउस नंबर 3 इनमें से एक ऐसी ही भूतिया जगह है, जिसके बारे में आपको ज़रूर जानना चाहिए. आज भी इसके अंदर जाने की हिम्मत बहुत कम लोग जुटा पाते हैं.

आइए आपको इस जगह के बारे में थोड़ा डीटेल में बताते हैं, जिसके आसपास भटकने से भी लोग कतराते हैं. कुछ लोगों ने इस घर से रात में आवाज़ें आनें की भी शिकायत की थी.

Delhi Haunted House
Indulgy

ये भी पढ़ें: दिल्ली की इस गली में रहते हैं आम लोग, जानिए फिर भी ये क्यूं कही जाती है ‘भूतों वाली गली’?

बुजुर्ग दंपत्ति की हुई थी हत्या

ये घर शहर के पॉश इलाक़े ग्रेटर कैलाश 1 में है. यहां स्थित हाउस नंबर 3 में क़रीब 1986 में एक बुज़ुर्ग दंपत्ति की क्रूर तरीक़े से हत्या कर दी गई थी. यहां रहने वाले यदु कृष्णन कौल और मधु कौल को उनके योग गुरु ने मार डाला था ताकि वो उनकी प्रॉपर्टी पा सके. उनके सिर काटने के बाद उसने कपल की लाशें अंडरग्राउंड वाटर टैंक में दफ़ना दी थीं. हालांकि, कुछ महीनों बाद उसमें से सड़ने की बदबू आने लगी और पड़ोसियों को इसका पता चल गया. इससे पहले लोगों को लगा था कि कपल रहस्यमयी तरीक़े से गायब हो गए हैं. लेकिन लाश मिलने के बाद लोगों की सारी गुत्थी समझ आने लगी.

mensxp

सूर्यास्त के बाद घर में जाने से डरते थे लोग

कपल की फ़ैमिली के जिन लोगों पर पुलिस का शक था, उनको कॉल किया गया. लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगा. उनके कोई वारिस भी नहीं थे. केस 27 सालों तक सॉल्व नहीं हो पाया और उतने साल ये मकान सुनसान और वीरान पड़ा रहा. जैसे-जैसे समय गुज़रा इस प्रॉपर्टी को भूतिया जगह के नाम से जाना जाने लगा. कोई भी सूर्यास्त के बाद इस घर में क़दम रखने से डरता था. लोगों ने इस घर में रहस्यमयी आवाज़ आने की भी शिकायत की थी. हालांकि, इस प्रॉपर्टी की सुरक्षा कर रहे गार्ड्स को ऐसी कोई आवाज़ कभी सुनाई नहीं पड़ी. किसी को कुछ नहीं पता था कि इन बंद दरवाज़ों के पीछे क्या रहस्य छुपा हुआ है.

mensxp

2013 में एक फ़ैमिली हुई सेटल

कई सालों बाद एक गुप्ता फ़ैमिली ने इस घर को ख़रीद लिया था. उनके मुताबिक इस घर के शुद्धिकरण के लिए उन्होंने 3 दिनों तक लंबा हवन करवाया था. हालांकि, उनके लिए ये एक हॉलिडे होम की तरह हैं, लेकिन कुछ केयरटेकर्स का समूह यहां परमानेंट रहता है.

jagran