Delhi-NCR Rain Pictures: गर्मी से हैरान-परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कल दो घंटे हुए बारिश से राहत मिली. राजधानी और उसके आस-पास के इलाके में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. इससे कई दिनों से उमस झेल रहे दिल्ली वालों को सुकून मिला. लेकिन इसने उनकी परेशानियां भी बढ़ा दी.
कल हुई बारिश (Rain) में सड़कों और गलियों में पानी जमा हो गया. इससे लोगों को घर और ऑफ़िस जाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कहीं ट्रैफ़िक जाम हो गया तो कहीं पेड़ गिर गए. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3 दिनों में दिल्ली में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके लिए विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: बारिश के साथ ही क्यों ख़राब हो जाता है आपके DTH का सिग्नल, कभी सोचा है?
बारिश में कैसा रहा दिल्ली-एनसीआर का हाल चलिए तस्वीरों की मदद से हम भी समझ लेते हैं.
1. पानी में डूबी गाड़ी को धक्का लगा बाहर निकालते लोग.
ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में जो सौंधी सी ख़ुशबू आती है, वैसी ही महक आएगी बारिश पर लिखे इन 14 शेरों से
2. गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लग गया लंबा जाम.
3. भारी बारिश में नोएडा की तरफ जाता एक शख़्स.
4. पानी से भरी दिल्ली की सड़कों पर रेंगते नज़र आए वाहन.
5. आखिरकार दिल्ली वालों के छाते बाहर निकल ही आए.
6. नोएडा की सड़कों का भी बुरा हाल था.
Delhi Rain
7. बारिश का लुत्फ़ उठाती लड़कियां.
8. इंडिया गेट पर छाए काले बादल.
9. जगह-जगह जाम से जूझते रहे लोग.
Delhi Rain
10. वाहनों की रफ़्तार हो गई धीमी.
11. छात्रों को स्कूल से घर लौटने में हुई दिक्कत.
12. रेनकोट पहन सफ़र करते दिखे लोग.
13. बारिश बहुत तेज़ थी.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Mahadev road and Pandit Pant Marg pic.twitter.com/BpiWpYQLnY
— ANI (@ANI) July 20, 2022
14. पहली बारिश में दिल्ली का हुआ ये हाल.
#WATCH | Delhi gets relief from heat & humidity as rain lashes the national capital.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
Visuals from Firozeshah road pic.twitter.com/CAzCcSH4i2