Diet Tips For Men To Trim Tummy Fat: वज़न कम करने वाले बहुत से लोगों का उद्देश्य अपने टमी फ़ैट को कम करना होता है. क्योंकि टमी फ़ैट देखते ही देखते जिद्दी बेली फ़ैट में तब्दील हो सकता है. 

belly fat
seethrumag

कमर के पास जमा हुआ ये फ़ैट देख बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं, ख़ासकर पुरुष. इसे कम करने वो कुछ उपाय भी करते हैं. मगर जल्दी इससे छुटकारा नहीं मिलता. Nutritionist अंजलि मुखर्जी ने इसे डाइटिंग से ख़त्म करने के कुछ टिप्स दिए हैं. इन्हें अपनाकर मेन्स बेली फ़ैट से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Pimples On Forehead: जानिए माथे पर मुंहासे क्यों होते हैं और इनसे बचने के आसान उपाय क्या हैं

1. फ़ाइबर युक्त भोजन अधिक खाएं (Eat Food Items Rich In Fiber)

food items rich in high fiber
stylecraze

फ़ाइबर युक्त भोजन अधिक खाने से बेली फ़ैट कम होता है. जैसे गेहूं का चोकर, जई का चोकर और ज्वार खाने से पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है. ये डाइजेशन की प्रक्रिया को धीमा कर खाने में से पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है. इससे आपको भूख कम लगती है.

ये भी पढ़ें: Back Pain Relief Tips: घर-ऑफ़िस में काम करने से कमर दर्द होने पर फ़ॉलो करें ये 10 आसान टिप्स

2. कम कार्बोहाइड्रेट खाएं (Eat Fewer Carbohydrates)

carbohydrates
medlineplus

40 साल उम्र होते ही शरीर कार्बोहाइड्रेट पचाने में थोड़ा कमजोर हो जाता है. इसलिए इस उम्र के बाद कम कार्बोहाइड्रेट खाने की सलाह जानकार देते हैं. ये वज़न कम करने का बहुत ही प्रभावी तरीका है.

3. खाना (Meal)

belly fat men
abcnews

हेवी मील लेने की जगह हर चार घंटे में फ़ूड खाने की कोशिश करें. ये पेट की चर्बी कम करने में मददगार साबित होता है. 

4. अधिक प्रोटीन खाएं (Eat More Protein)

Eat more protein
newsdesk

खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ा दें. प्रोटीन छोटी-छोटी भूख को शांत कर पाचन क्रिया को बढ़ाता है. इस तरह आप कम कैलोरी लेंगे जो आपको वज़न कम करने में हेल्प करेगा.

5. खाद्य पदार्थ (Food Items)

pizza
nerdynaut

खाद्य पदार्थ जैसे केक, पिज़्ज़ा और सफ़ेद चावल में परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट अधिक मात्रा में होता है. ये हार्मोन को डिस्टर्ब कर बेली फ़ैट बढ़ने का कारण बनते हैं. 

6. मिनी मील (Mini Meal)

mini meals
tomatoblues

मिनी मील यानी कम मात्रा में भोजन करने से भी बेली फ़ैट पर असर पड़ता है. इससे पाचन क्रिया तेज़ होती है और वज़न भी कम होता है. 

7. नियमित रूप से व्यायाम करें (Exercise Regularly)

Exercise regularly
hearstapps

रोज़ाना व्यायाम करें. वॉकिंग, रनिंग और स्विमिंग करने से बैली फ़ैट जल्दी कम होता है. इसके साथ ही ये मेटाबॉलिज़्म से जुड़ी परेशानियों को भी दूर कर वज़न कम करने में मदद करता है.

आज से ही ये टिप्स आज़माना शुरू कर दो.