Difference Between Healthy And Toxic Relationships: हम अपने पार्टनर की अच्छाईयां देखकर ही रिलेशनशिप में आते हैं. हमें उस प्रेज़ेंट मोमेंट पर बिलकुल पता नहीं होता कि हम एक हेल्दी रिलेशनशिप में जा रहे हैं या फिर एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में.

क्योंकि रिलेशनशिप की शुरुआत में ये चीज़ क्लियर नहीं होती है. इसे समझने के लिए थोड़ा वक्त देना होता है. इसीलिए आज हम आपको अपने कैंपेन  #LoveKiBoundary के माध्यम से बताएंगे कि हेल्दी और टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या होता है.

ये भी पढ़ें- #LoveKiBoundary: प्यार की भी होती हैं कुछ हदें, ये बात इन 7 तरह की रिलेशनशिप बाउंड्रीज़ से समझें

चलिए विस्तार से जानते हैं कि Healthy और Toxic Relationships में क्या अंतर होता है-

1- एक रिलेशनशिप में आप अपनी लड़ाइयां कैसे सुलझाते हैं?

Bollywoodshadis

अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं, तो किसी न किसी बात पर हर एक कपल की लड़ाई होती है. लेकिन लड़ाई के बाद आप क्या करते हैं? अगर आप एक Healthy Relationship में हैं, तो सबसे पहले आप दोनों बैठ कर सॉल्यूशन पर बात करते हैं. अपनी गलती मानकर Sorry बोलने से नहीं हिचकिताते हैं.

लेकिन आप अगर Toxic Relationship में हैं, तो आपका पार्टनर कहीं मुंह फुलाए बैठा है और आप कहीं और. मतलब इतना Ego कि कोई किसी को देख सुन तक नहीं रहा है. यक़ीनन इन कारणों की वजह से रिलेशनशिप आगे चल कर ख़राब हो जाते हैं.

2- क्या “चुप रहना” रिलेशनशिप के लिए अच्छा है या बुरा?

rediff

ऐसा नहीं है कि पार्टनर के बीच लड़ाई या बहसबाजी नहीं हो सकती है. ऐसा अक्सर होता है. अगर ऐसे वक़्त कोई एक पार्टनर चुप रहता है और बातों को नज़रअंदाज़ कर मामले को शांत करने की कोशिश करता है तो ये रिलेशनशिप केलिए बेहतर संकेत हैं.

वहीं अगर फ़ाइट के दौरान कोई ‘तिल का ताड़, राई का पहाड़’ बना रहा है तो ये Toxic Relationship के संकेत हैं. अपने रिश्ते के लिए कई बार चुप रहना भी ज़रूरी होता है.

3- कहना और उन चीज़ों पर काम करना है ज़रूरी!

NDTV

“Promises” करना और उन्हें निभाना दोनों ही काफ़ी अलग चीज़ें होती हैं. अगर आप Healthy Relationship में है, तो आपका पार्टनर वो सारे किये वादे ज़रूर निभाएगा या कोशिश करेगा. वहीं, अगर आप एक Toxic Relationship में हैं, तो आपका पार्टनर सिर्फ़ आपको खुश करने के लिए वादे करेगा लेकिन निभाने का नाम वो मुंह चुराता दिखेगा.

4- एक रिलेशनशिप में “Comfortable” होना है बहुत ज़रूरी!

Pinterest

क्या आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातें कर सकते हैं? उसे अपनी ज़िन्दगी की कोई भी बात बिना झिझक के बता सकते हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आप एक बहुत ही प्यारे Relationship में हैं. साथ ही अगर आप अपने पार्टनर से झूठ बोलते हैं या उन्हें कुछ नहीं बताते कि आप कहां जा रहे हो और कहां नहीं, तो भाई! आप समझ लीजिये एक Toxic Relationship में हैं.

5- “अधिकार” जताना अच्छा है या ख़राब?

mensxp

हर एक इंसान अलग होता है और उसकी पर्सनालिटी भी अलग होती है. लेकिन किसी को भी किसी पर अधिकार जमाना अच्छा नहीं लगता है. क्योंकि एक रिलेशनशिप में सब “Equal” होते हैं और “Dominating” व्यवहार से बस रिलेशनशिप टॉक्सिक होता है.

6- “Disrespect” करना क्या ठीक है?

relationships

आप जब किसी रिलेशनशिप में होते हो, तो उसमे सबसे अहम नियम होता है एक दूसरे का ‘आदर” करना. क्योंकि इसके बिना कोई भी रेलशनशिप लंबे समय तक नहीं चलता. अब “Disrespect” करने के कई तरीक़े होते हैं. जिन्हें आपको समझना बेहद ज़रूरी है. क्योंकि मज़ाक में किया गया निरादर भी हानिकारक होता है. जिससे बचना आपको ज़रूरी है.

इन सारी बातों को अगर आप समझ गए, तो आप भी आसानी से एक Healthy और Toxic Relationship के बीच का अंतर समझ पाएंगें.