दाढ़ी बनवानी हो या बाल कटाने हों Barbers के पास आना-जाना तो लगा ही रहता होगा. अब Barbers से अच्छा काम चाहिये, तो उनसे बना कर भी रखना पड़ता है. कई लोग तो उन पर आंख मूंद कर भरोसा भी करते हैं. अपने Barbers पर विश्वास करना अच्छी बात है, पर हेयरकट लेते समय कुछ चीज़ें नहीं कहनी चाहिये. 

हेयरकट लेते समय Barbers से न बोलें ये बातें: 

1. भाई जो आपको सही लगे आप वो कर दो 

अकसर ही लोग अपने Barbers से ये कह देते हैं कि जो आपको ठीक लगे वो कर दो. पर ऐसा नहीं बोलना चाहिये, क्योंकि वो दिनभर में न जाने कितने कस्टमर को डील करता होगा. इसलिये आपको कैसा हेयरकट चाहिये, वो बताइये. 

businessinsider

2. मुझे लगता है कि ये मुझे पसंद है 

कोई हेयरकट आपको जब तक ख़ुद अच्छा न लगे, तब तक Barbers से ये लाइन बोलें. 

fashionbeans

3. फ़्री फ़ेशियल या हेड मसाज के लिये न कहना 

अगर सैलून में आपको कोई चीज़ Complimentary मिल रही है, तो उसके लिए बिल्कुल भी मना न करें. 

theidleman

4. रहने दो, चलेगा 

अगर आप Barbers को उसके हिसाब से पैसे दे रहे हैं, तो काम भी मन पसंद लीजिये. ये चलेगा न कहें.

haircutinspiration

अगली बार सैलून जाना, तो ये बातें भूल कर भी मत भूलना. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.