Foods For Healthy Gut: गर्मियां शुरू हो चुकी है और पारा भी धीरे-धीरे 40 को पार करने लगा है. आने वाले समय में लू भी चलेगी, ऐसे में आंतों को ख़्याल रखना बहुत ज़रूरी है. अपनी डाइट में कुछ बदलाव कर ऐसा आप आराम से कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे हम गर्मियों में हम अपनी आंतों को फ़ूड्स के ज़रिये आसानी से ठंडा और स्वस्थ रख सकते हैं. 

गर्मियों में क्यों रखना चाहिए आंतों का ख़ास ख़्याल?

healthy gut
Physicians

जानकारों के अनुसार, गर्मियों में बहुत से लोग मसालेदार और ख़ूब स्पाइसी खाना खाते हैं. इससे पाचन और आंतों से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. आंत का स्वास्थ्य केवल पेट की समस्याओं को दूर रखने के लिए ज़रूरी नहीं है. इनका ख़्याल रख आप गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारियों को दूर कर अपनी इम्यूनिटी भी बढ़ा सकते हैं. आपकी आंते बीमार न हो इसलिए हेल्दी और संतुलित डाइट लेना बहुत ज़रूरी है. 

आंतों को स्वस्थ रखने के लिए खाएं ये फ़ूडस (Eat These Foods For Healthy Gut) 

ये भी पढ़ें: जानिए गर्मी में राहत देने वाले तरबूज़ का इतिहास क्या है और इसको सबसे पहले कहां उगाया गया था

1. हाइड्रेटिंग फ्रू़ट्स (Hydrating Fruits)

Hydrating Fruits
Biotene

हाइड्रेटिंग फ्रू़ट्स वो होते हैं जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है जैसे तरबूज़, खरबूजा, अनानास और अंगूर. इनको खाकर आप गर्मियों में अपनी आतों को हेल्दी रख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: अगर चाहते हैं लंबे वक्त तक यंग दिखना तो इन 8 बातों का रखें ख़्याल, चेहरे के साथ हेल्थ भी सुधरेगी

2. ठंडी सब्ज़ियां (Cooling Vegetables)

Cooling Vegetables
Dr. Axe

कोल्ड्रिंक की जगह शरीर को ठंडा रखने वाली सब्ज़ियां खाएं. ककड़ी, खीरा, लेटुस जैसी सब्ज़ियां आपकी आतों को ठंडा रख उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करती हैं. 

3. प्रोबायोटिक-युक्त फ़ूड्स (Probiotic-Rich Foods)

Probiotic-Rich Foods
Paleo

सोडा की जगह प्रोबायोटिक फूड्स और पेय पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें. जैसे दही, केफिर, किमची, सौकरकूट आदि. इनमें गुड बैक्टीरिया होते हैं जो आंत के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं. 

4. लीन प्रोटीन (Lean Proteins)

Lean Proteins
HealthKart

प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे ग्रिल्ड चिकन, मछली और अंडे आदि खाएं. इनको खाने से आपका पेट भरा-भरा रहेगा और एक्स्ट्रा खाना खाकर पाचन संबंधी बीमारियों को दावत देने से बचेंगे. 

5. हर्बल चाय (Herbal Tea)

Herbal Tea
Thrive

हर्बल चाय जैसे पेपरमिंट चाय, कैमोमाइल चाय और अदरक की चाय आपकी आंत को शांत करने और पाचन संबंधी परेशानी को कम करने में मदद करती हैं.

6. खजूर (Dates)

Dates
Narayana

खजूर फ़ाइबर से भरपूर होते हैं और पाचन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इनमें पोटेशियम भी होता है, ये शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित कर उसे ठंडा रखने में हेल्प करता है. 

7. बादाम (Almonds)

Almonds
Handful

बादाम फ़ाइबर और हेल्दी फ़ैट का अच्छा सोर्स है जो आपकी आंत को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसमें विटामिन E भी होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है. इसके सेवन से आंत में सूजन नहीं होती है. 

8. पिस्ता (Pistachios)

Pistachios
Healthify

इसमें भी फ़ाइबर और हेल्दी फ़ैट भरपूर मात्रा में होता है. पिस्ता खाने से भी आंतें हेल्दी रहती हैं. आंतों की सूजन को भी ये कम करने में सहायता करता है. 

9. अंजीर (Figs)

Figs
Amuthini

अंजीर फ़ाइबर से भरपूर होते हैं और आंत को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इनमें ऐसे तत्व भी होते हैं जो आंतों के गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. 

10. हल्दी (Turmeric)

Turmeric
Good 

इसमें करक्यूमिन होता है जो आंत में सूजन को कम करने और पाचन में सुधार करने में मदद करता है. इसे अपनी डाइट में शामिल ज़रूर करें. 

जल्दी से इन फ़ूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर लो.