इंटरनेट आज वो जगह बन चुकी है जहां आपको सारे इमोशंस देखने को मिलेंगे. फिर वो दोस्ती हो या दुश्मनी, बचपना हो या बुढ़ापा, मां की ममता हो या बच्चे का दुलार. ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर देखने को मिला. इसे देखने के बाद हर मां अपने छोटे बच्चे की तरफ़ एक बार ज़रूर देखेगी क्योंकि बच्चा जब भी गिरता है तो मां के पास ही आता है. मां ही होती है जो अपने लाड से उसके दर्द को कम करती है और उसे बाकी लोगों से बचाती भी है. हालांकि, जिस वीडियो की बात हो रही है वो एक हथिनी और उसके प्यारे बच्चे का है और यक़ीन मानिए इससे ज़्यादा ख़ूबसूरत और प्यारा आज आपने कुछ नहीं देखा होगा.

इस वीडियो को @buitengebieden नाम के Twitter पेज से शेयर किया गया है कैप्शन में लिखा है, “हाथी का बच्चा पक्षियों का पीछा करते हुए. वीडियो में आप हाथी के बच्चे को पक्षियों के झुंड के पीछे भागते देख सकते हैं कि कैसे वो उनका पीछा कर रहा है और जब पीछा करते-करते ज़मीन पर गिर जाता है तो एक प्यारे से बच्चे की तरह अपनी मां के पास वापस भाग आता है जो उसे अपनी सूंढ़ से दुलार करती है.

वीडियो पर लोगों ने कमेंट्स भी बड़े किए हैं. एक यूज़र ने लिखा, ‘अनमोल हाथी का बच्चा कैसे अपनी मां के पास वापस भागा जब वो गिर गया, भगवान उसे बहुत सारा प्यार दे!’ दूसरे ने लिखा, ‘यह बहुत प्यारा है!’ तीसरे ने साझा किया, ‘मैं इन जानवरों से बहुत प्यार करता हूं.’ बाकी कमेंट्स आप नीचे देख सकते हैं:

आपको बता दें, मां और बेटे का प्यार के इस प्यारे से वीडियो को अब तक 17.8 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं और 246.4K लाइक्स हो गए हैं.