Infinity Whisky Price: शराब सेहत के लिए हानिकारक है ये हम सभी जानते हैं, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल तमीज से किया जाए तो ये मेडिसिन के सामान होती है. मार्किट में हर साल शराब के नए नए ब्रांड लॉन्च होते रहते हैं. इन दिनों Infinity Whiskey को लेकर युवाओं के बीच ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है. केवल इंफिनिटी व्हिस्की ही नहीं, इसकी बोतलें भी लोगों को काफ़ी पसंद आ रही हैं. शराब के शौक़ीनो इंफिनिटी व्हिस्की की खाली बोतलों का कलेक्शन करना अपनी शान समझते हैं.

ये भी पढ़िए: भारत की देसी ‘Indri Whisky’ बनी दुनिया के बेस्ट व्हिस्की, 2 साल में जीत चुकी है 14 इंटरनेशनल अवॉर्ड

nytimes

इंफिनिटी व्हिस्की (Infinity Whiskey) अपने अलग-अलग फ़्लेवर की वजह से युवाओं के बीच काफ़ी पॉपुलर है. फ़्लेवर की तरह ही इसकी बोतलों का डिज़ाइन भी बदलता रहता है. अलग-अलग फ़्लेवर और डिज़ाइन की वजह ये लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हो रही है. कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो इसकी खाली बोतलों में अलग-अलग ब्रांड की शराब भरकर घर में शो पीस की तरह रख रहे हैं.

punchdrink

आख़िर क्या है ये Infinity Whiskey?

दरअसल, इंफिनिटी व्हिस्की (Infinity Whiskey) कोई ब्रांड नहीं है. इसे आप घर में ख़ुद भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको अलग-अलग ब्रांड की व्हिस्की को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाकर अलग-अलग डिज़ाइन वाली बोतलों में भरकर रखना होगा. अलग-अलग ब्रांड के इस मिक्सचर को Infinity Whiskey नाम दिया गया है. लेकिन इसके लिए आपके पास मिक्सिंग की नॉलेज होनी चाहिए.

tastingtable

शराब के शौक़ीन अक्सर जब यार दोस्तों के साथ पीने के लिए बैठते हैं तो वो शराब में कई अन्य तरह की ड्रिंक्स भी मिलाते हैं. इसमें कोक, रम, बीयर, सोडा आदि होता है. साधारण भाषा में हम Infinity Whiskey को कॉकटेल भी कह सकते हैं. शराब के शौक़ीनों ने व्हिस्की के इसी मिक्सचर को Infinity Whiskey नाम दिया है. ये अपने आप में एक यूनीक फ्लेवर है.

ये भी पढ़िए: ये जो व्हिस्की है, बड़ी रिस्की है, अगर तमीज़ से पी जाए तो इसके हैं ये 10 फ़ायदे