इंस्टाग्राम पर ढेरों इन्फ़्लुएंसर मौजूद हैं, लेकिन उनमें से कुछ की निजी ज़िंदगी आपको काफ़ी दिलचस्प और इंस्पायरिंग लगेगी. ख़ासकर, वो फ़ीमेल इन्फ़्लुएंसर जो वर्किंग लाइफ़ के साथ-साथ अपनी ज़िंदगी को पूरे जोश और जुनून के साथ जीती हैं. आइये, इसी कड़ी में मिलवाते हैं आपको उन भारतीय महिलाओं से जो पायलट होने के साथ-साथ हैं इंस्टाग्राम ब्लॉगर. उनके ब्लॉग को विश्व भर के लाखों लोग फ़ॉलो करते हैं. आइये,
जानते हैं कौन हैं वो महिलाएं और क्या ख़ास है उनके इंस्टग्राम ब्लॉग में (6 Pilot Content Creators)-
1. ज़ोया अग्रवाल-
भारत की वो महिला पायलट जिसने यूनाइटेड नेशन (United Nations) में Generation Equality पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था. ज़ोया (6 Pilot Content Creators) एयर इंडिया बोइंग 777 की पायलट हैं. बचपन से ही पायलट बनने का सपना लिए ज़ोया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की और साथ ही साथ उन्होंने एविएशन की ट्रेनिंग भी ली. इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग रील्स और कंटेंट क्रिएशन के लिए काफी लोकप्रिय हैं ज़ोया ‘इंडियन आइडल’ भी इनकी सक्सेस स्टोरी को यूट्यूब पर फ़ीचर कर चुका है. पायलट होने के साथ साथ ज़ोया का इंस्टाग्राम वैरिफ़ाइड अकाउंट है, जहां उनके 360K फ़ॉलोवर्स हैं.
2- ऋतु राठी तनेजा-
ऋतू राठी तनेजा पेशे से एयर बस A320 की कमर्शियल पायलट, सोशल मीडिया ब्लॉगर, और फ़ैमस पायलट गौरव तनेजा की पत्नी भी हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों लोग इन्हें फ़ॉलो करते हैं. इनका यूट्यूब चैनल फ़िटनेस, परिवार व पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी चीज़ो पर आधारित है, जिसे दोनों पति-पत्नी काफ़ी अच्छे से चला रहें हैं. यूट्यूब पर इनका ‘फ़्लाइंग बीस्ट’ नाम से चैनल भी है. यूट्यूब पर इनके 72.7 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फ़ोलोवर्स हैं. इनकी बहुत प्यारी-सी बेटी भी है. (6 Pilot Content Creators)
3. लक्ष्मी जोशी-
पायलट लक्ष्मी जोशी ने 2020 में ‘वन्दे भारत मिशन’ के अंतर्गत चीन से भारतीयों को रेस्क्यू करने में मदद की थी. 2020 में जब कोरोना वायरस के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं था, तब पायलट लक्ष्मी (6 Pilot Content Creators) ने अपनी जान पर खेल कर चीन में फंसे लाखों भारतीयों को बचाया था. अब इससे ज़्यादा बहादुरी की बात और क्या हो सकती है! उनका कहना है कि उस मिशन पर जाने से पहले उनके माता-पिता बहुत डर गए थे, लेकिन देश की सुरक्षा उनकी पहली ज़िम्मेदारी है, यह उन्होंने बख़ूबी साबित कर दिया. वो एयर इंडिया की पायलट हैं. पायलट होने के साथ साथ एक इंस्टाग्राम ब्लॉगर भी हैं, जहां उनके 368K फ़ॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएशन के लिए काफ़ी लोकप्रिय हैं. वो फ़ैशन से जुड़े वो अपनी वर्किंग और निजी ज़िंदगी से जुड़े वीडियोज़ पोस्त करती रहती हैं.
4. एनी दिव्या-
एनी दिव्या बोइंग 777 उड़ाने वाली विश्व की सबसे कम उम्र की महिला पायलट हैं. 35 वर्षीय एनी पठानकोट की रहने वाली हैं. एनी (6 Pilot Content Creators) TEDx स्पीकर भी रह चुकी हैं. 19 वर्ष की उम्र में ही उन्हें फ़्लाइंग लाइसेंस मिल गया था. इन सारी उपलब्धियों के साथ-साथ वो डांसर, मॉडल और सोशल मीडिया ब्लॉगर भी हैं. वो बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैब भी करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 140K फ़ॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें: इंडिया की 10 Female YouTubers, कोई देती है ब्यूटी टिप्स तो कोई ट्रेवल व्लॉग से घुमाती है दुनिया
5. पायलट धनश्री भोसले-
28 वर्षीय धनश्री मुंबई की रहने वाली हैं. धनश्री अपने फ़िटनेस और अपने लुक्स की वज़ह से सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉपुलर हो रहीं हैं. धनश्री A320 एयरलाइन की पायलट हैं. धनश्री (6 Pilot Content Creators) इंस्टाग्राम पर फ़ैशन से जुड़े वीडियो और रील्स बनाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 270k फ़ॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें: प्रेम माथुर: भारत की पहली महिला कमर्शियल पायलट, जिसने महिलाओं के लिए आसमान के दरवाज़े खोले
6. प्राची गोस्वामी-
अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं, तो आपको इनके बारे में ज़रूर पता होगा. प्राची एयर बस की पायलट हैं. लाइफस्टाइल, फ़िटनेस और पर्सनल लाइफ़ से जुड़े वीडियोज़ के लिए इंस्टाग्राम पर काफ़ी जानी जाती है प्राची (6 Pilot Content Creators)अपने रील्स के ज़रिये वायरल हुई प्राची के 82.7K फ़ॉलोवर्स हैं. प्राची और उनके पति तपेश आजकल के यूथ को अपनी क्यूट रील्स और फ़ोटोज़ से काफ़ी कपल्स गोल्स दे रहें हैं.