हमारे घर में बहुत सा ऐसा सामान पड़ा होता है, जो न हम इस्तेमाल करते हैं और न ही फ़ेंकते हैं. हांलाकि, इससे हमें कोई फ़ायदा नहीं है. फ़िज़ूल की चीज़ें घर में जगह घेरने के सिवा कुछ नहीं करती. इससे अच्छा है कि उन्हें हटाकर घर को थोड़ा और सही बनाया जाए.
अगर आपने भी इन फ़िज़ूल की चीज़ों को घर में जगह दे रखी है, तो अब इन्हें साइड लाइन कर दीजिये:
1. कॉर्ड्स
अगर घर में ऐसे तार हैं, जिनका कोई यूज़ नहीं हो रहा है तो उन्हें घर से बाहर निकालने का समय आ गया है.
2. बहुत ज़्यादा हेयरबैंड
अगर हद से ज़्यादा हेयरबैंड पड़े हुए हैं, तो उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से शॉर्ट लिस्ट करें. उनमें से कुछ काम के हैं, तो रख लीजिये. बाकि हटा दीजिये.
3. रसीदें
अकसर हम बिल की रसीदें जमा करते जाते हैं, जिनका कोई यूज़ नहीं है. फिर उन्हें जमा करके क्या फ़ायदा?
4. पुराने Ketchup के पैकेट
फिलहाल बाहर का खाना-पीना बिल्कुल सेफ़ नहीं. इसलिये बेहतर है कि पुराने Ketchup पाउच हटा दीजिये.
5. मिक्समैच मोजे
अगर मोजे का पेयर गुम हो गया है और सब अलग-अलग हैं, तो उन्हें भी रखने का कोई मतलब नहीं है.
6. पुरानी किताबें
अगर आपने दोस्तों से किताबों की अदला-बदली की है, तो उन्हें लाइब्रेरी भेज दीजिये. अगर वो आप पढ़ कर पूरी कर चुके हैं.
7. पुराने रिमोट
घर में पुराने रिमोट पड़े हुए हैं, तो हटाने का समय आ गया है.
8. Expired दवाईयां
जिन दवाईयों की एक्सपाइरी डेट निकल चुकी है. वो आपके काम की नहीं हैं. इसलिये बेहतर है कि उन्हें हटा दीजिये.
9. ख़राब मसाले
अगर घर पर कुछ ऐसे मसाले हैं, जो ख़राब चुके हैं. उन्हें हटा दीजिये.
10. Manuals प्रोडेक्ट
कुछ ऐसे Manuals प्रोडेक्ट हैं, जो आपके काम के नहीं हैं उन्हें रखने का क्या यूज़ है?
11. पुरानी बेडशीट
पुरानी बेडशीट्स सिर्फ़ आपकी अलमारी में जगह घेरे हुए हैं. या तो उन्हें हटा दीजिये या फिर किसी चीज़ के इस्तेमाल में ले आइये.
12. ग़लत Prescription वाले चश्मे
अगर आपके पास ग़लत Prescription वाले चश्में पड़े हुए हैं, तो उन्हें फेंक दीजिये.
13. सीडी कलेक्शन
आपके पास पुरानी सीडी कलेक्शन है, तो हटाने का मुर्हुत निकाल लो.
14. पुरानी तौलिया
पुरानी तौलियों का क्या यूज़ हो रहा है, सोचिये और हटा दीजिये.
15. Lidless कंटेनर
Lidless कंटेनर आपके यूज़ नहीं हैं न, तो फिर क्यों रखा हुआ है?
16. ख़राब बैटरी
ख़राब बैटरी घर में हैं ही क्यों, वो समझ नहीं आता. जल्दी से हटा डालिये.
17. पुरानी नेलपॉलिश
पुरानी नेलपॉलिश ख़राब हो चुकी है, अब उसे कब फे़केओगी?
18. जंग लगी ज्वैलरी
अगर ज्वैलरी जंग लग-लग कर ख़राब हो चुकी है, तो हटा दो.
19. बिना इंक वाले पेन
जो पेन बिना इंक के पड़े हुए हैं और काम नहीं आ रहे हैं, तो उन्हें फेंक दीजिये.
20. बचा हुआ पेंट
कई बार बचा हुए पेंट पड़ा रह जाता है, उसे हटा देना ही सही है.
21. होटल Toiletries
घर पर अगर पुरानी होटल Toiletries रखे हुए हो, तो अब डस्टबिन में डाल दो.
अब समय निकालो और घर की सफ़ाई कर डालो.
Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.