Gifts For Bride : आमतौर पर भारत में शादी की तैयारी काफ़ी समय पहले से शुरू हो जाती हैं. इनमें गेस्ट की आवभगत, वेडिंग वेन्यू समेत कई चीज़ें शामिल होती हैं. हर कोई यहां तक दूल्हा-दुल्हन भी रस्मों और बाकी चीज़ों में इतने बिज़ी होते हैं कि वो उस दिन अपने पार्टनर को स्पेशल फ़ील कराना तो भूल ही जाते हैं. शादी से ख़ास चीज़ भी जुड़ी है और वो है गिफ्ट. लेकिन कोई ऐसा गिफ्ट चुनना, जो आपके पार्टनर के लिए हमेशा यादगार रहे, ये काफ़ी मुश्किल काम है.

आइए आपके लिए चीज़ें आसान बनाने के लिए हम आपको अपने कैम्पेन #ReadySteadyShaadi के ज़रिए उन गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं, जो आप अपनी दुल्हन को दे सकते हैं.

1- पर्सनलाइज़्ड नेम नेकलेस

इन दिनों कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स काफ़ी फ़ैशन में हैं, और आपकी ब्राइड को भी ये गिफ्ट काफ़ी पसंद आएगा. तो तुरंत किसी ज्वेलरी शॉप पर जाइए और अपने पार्टनर के लिए पर्सनलाइज्ड नेम नेकलेस ऑर्डर कीजिए. आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

bookeventz

2. एक ख़ूबसूरत रिंग

इंगेजमेंट रिंग के अलावा आप अपने पार्टनर को एक ख़ूबसूरत डायमंड या गोल्ड रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं. वो इस गिफ्ट से काफ़ी ख़ुश हो जाएंगी.

tanishq

ये भी पढ़ें: Groom Hairstyles: दूल्हे के लिए ये 7 हेयरस्टाइल हैं एकदम परफ़ेक्ट, मिलेगा हैंडसम और हॉट Look

3. फ़ोटो एल्बम

आप अपनी दुल्हन के लिए फ़ोटो एल्बम या कोलाज भी बना सकते हैं. इस एल्बम में उन फ़ोटोज़ का कलेक्शन होगा, जब आप दोनों एक-दूसरे से मिले थे. इस गिफ्ट से उन्हें काफ़ी स्पेशल फ़ील होगा. 

canvaschamp

4. गुलाब फूल का गुलदस्ता

आप अपनी फ्यूचर वाइफ़ को एक काफ़ी बड़ा लाल गुलाब का गुलदस्ता भी दे सकते हैं. जिस मोमेंट वो हॉल में एंटर करेंगी, आप तब भी उन्हें गुलाब के फूलों का गुलदस्ता दे सकते हैं. ये आपकी वेडिंग की फ़ोटोज़ में भी काफ़ी ख़ूबसूरत लगेगा.

bloomsvilla

5. ज्वेलरी

आप अपनी पार्टनर को कोई ख़ूबसूरत ईयररिंग्स या नेकलेस भी दे सकते हैं. ये ज्वेलरी वो कभी भी किसी ख़ास ओकेज़न पर पहन सकती हैं. ये उन्हें काफ़ी हैप्पी फ़ील कराएंगे.

harpersbazaar

6. एक इमोशनल लेटर

आप अपनी फ़ीलिंग्स अपनी होने वाली पत्नी के लिए एक ख़ूबसूरत लेटर लिख कर भी व्यक्त कर सकते हैं. अपनी वाइफ़ को एक नोट लिखकर कर सरप्राइज़ करने का ये बेस्ट टाइम है और वो इसे पढ़कर काफ़ी खुश हो जाएंगी.

firstcry

7. हनीमून की एयर टिकट

अगर आपने अपने हनीमून के लिए कोई डेस्टिनेशन प्लान नहीं की है, तो अपनी दुल्हन को सरप्राइज़ करने का ये बेस्ट तरीका है. तो आप उन्हें अपनी डेस्टिनेशन की एयर टिकट या होटल रिज़र्वेशन भी गिफ्ट कर सकते हैं.

rockymountainbride

ये भी पढ़ें: सर्दियों में दूल्हे अपनाएं ये 6 Wedding Fashion Hacks, वार्म रखने के साथ स्टाइल भी रहेगी बरकरार

8. परफ़्यूम

आप अपनी दुल्हन को परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये प्यारा सा गिफ्ट भी उन्हें बेहद खुश कर देगा.

amazon

9. फ़ेवरेट आउटफ़िट

आप अपनी दुल्हन को उनकी फ़ेवरेट ड्रेस भी गिफ्ट में दे सकते हैं. आप पहले उनसे इनडायरेक्ट तरीक़े से उनसे ये पता करने की कोशिश करें कि वो कौन सा आउटफ़िट काफ़ी समय से ख़रीदना चाह रही थीं. उसके बाद आप जब इसे उन्हें गिफ्ट करेंगे तो वो बहुत खुश हो जाएंगी.

funkyforty

10. वॉल पेंटिंग

अपनी फ़ीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए वॉल पेंटिंग गिफ्ट करना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. उन्हें एक वॉल पेंटिंग गिफ्ट करें. साथ ही आप अपने दिल की बात उसे वॉल पेंटिंग के ज़रिए चित्रों में दिखाकर व्यक्त कर सकते हैं.

Gifts For Bride
bookeventz