Brands Owned by Indian : सिर्फ़ भारतीय मूल के टेकीज़ ही नहीं, लेकिन ऐसे कई भारतीय बिज़नेसमैन हैं, जो दुनिया भर के बड़े प्रसिद्ध ब्रांडों का अधिग्रहण कर दुनिया को आकार दे रहे हैं. रेंज रोवर से लेकर जैगुआर तक, ऐसे कई फ़ेमस विदेशी ब्रांड हैं, जिनके मालिक भारतीय बिज़नेसमैन हैं.
आइए आपको उन 7 ग्लोबल ब्रांड्स के बारे में बताते हैं, जिनके मालिक भारतीय बिज़नेसमैन हैं.
1- रैनबैक्सी
पदम श्री दिलीप सांघवी, जिन्होंने 1983 में सन फार्मा का गठन किया था. उन्होंने साल 2014 में 4 बिलियन यूएस डॉलर में रैनबैक्सी को ख़रीद लिया था. रैनबैक्सी के अलावा सन फ़ार्मा ने कई अधिग्रहण डील्स पिछले कुछ सालों में की हैं, जिसमें जापान की नोवार्टिस के 14 ब्रांड्स, ऑस्ट्रेलिया की ग्लैक्सोस्मिथ क्लाइन का मेडिसिन का बिज़नेस आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Durex से लेकर Coca-Cola तक, जानिए कैसे पड़ा दुनिया के इन 15 मशहूर ब्रांड्स का नाम
2- Schoneweiss & Co. GmbH
आनंद महिंद्रा की कंपनी ने Schoneweiss & Co. GmbH नाम की 140 साल पुरानी जर्मन कंपनी के साल 2007 में 90.4 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली थी. Schoneweiss दुनिया के शीर्ष पांच एक्सल बीम निर्माताओं में से एक है और निलंबन, पावर ट्रेन और इंजन पार्ट्स बनाने में माहिर है.
3- रॉयल एनफ़ील्ड
साल 1948 में विक्रम लाल द्वारा गठन की गई ये कंपनी अब सिद्धार्थ विक्रम लाल चलाते हैं. सिद्धार्थ ने आइकर 1999 में ज्वाइन की थी. कंपनी ने मिड 90s में रॉयल एनफ़ील्ड के 60 प्रतिशत शेयर्स ख़रीद लिए थे. कंपनी ने जापानी फर्म मित्सुबिशी, वॉल्वो और पोलरिस से भी पहले कॉलैबोरेट किया है.
4- रेंज रोवर
74 साल पुरानी ये ब्रिटिश ब्रांड रेंज रोवर को साल 2008 में टाटा मोटर्स ने ख़रीद लिया था. उन्होंने इसे इसके पिछले मालिक फोर्ड्स से 1.7 बिलियन GBP में ख़रीदा था.
ये भी पढ़ें: जानते हो भारतीयों की जूतों में पहली पसंद Bata कंपनी भारत की नहीं, बल्कि विदेश की है
5- जैगुआर
रेंज रोवर के साथ जैगुआर को भी टाटा मोटर्स ने साल 2008 में ख़रीद लिया था. टाटा ग्रुप ने जैगुआर लैंड रोवर को पंजीकृत किया है, जो ग्रुप की एक ब्रिटिश रजिस्टर्ड सहायक कंपनी है.
6- हैमलीज़
300 साल पुरानी ब्रिटिश टॉय ब्रांड को साल 2019 में मुकेश अंबानी ने 620 करोड़ रुपए में ख़रीद लिया था. इसका गठन विलियम हैमली ने 1760 में लंदन में किया था.
7- मैंडरिन ओरिएंटल
अंबानी का रिलायंस ग्रुप ये न्यूयॉर्क लग्ज़री होटल चेन मैंडरिन ओरिएंटल का 73 प्रतिशत का हिस्सेदार है. इसके अलावा जॉर्जिया गुलिनी, आर्मर, डी-क्रीज्ड आदि ब्रांड्स का भी मालिक रिलायंस ग्रुप है.