बेडरूम के बाद रसोई घर ही घर का वो हिस्सा है जहां हम सबसे अधिक समय बिताते हैं. इसलिये रसोई की साज-सज्जा भी उतनी महत्पूर्ण है जितनी हमारे बेडरूम की. कुछ लोग अपने छोटे से किचन को भी इतना बढ़िया बनाकर रखते हैं कि बस देखते रह जाओ. वहीं कुछ की बड़ी सी रसोई भी काफ़ी गंदी नज़र आती है.
दरअसल, ये सब हमारी हाउसकीपिंग Habits पर निर्भर करता है. किचन में क्या सही है और क्या ग़लत ये समझने के लिये आप इन तस्वीरों पर ग़ौर करिये
1. किचन टेबल बिखरी हुई नहीं, बल्कि साफ़-सुथरी होनी चाहिये.
2. किचन विंडो को भरा-भरा रखने के बजाए, उसे खाली रखें.
3. बर्तन धोने के बाद सिंक को अच्छी तरह साफ़ करना चाहिये.
4. सब्ज़ियों को टोकरी में ही रखें.
5. बर्तन साफ़ करने वाले स्पंज को अच्छे साफ़ करके किसी चीज़ में रखें या फिर उसे इस तरह टांग सकते हैं.
ADVERTISEMENT
6. किचन के कपड़े स्लैब पर रखने के बजाए, उन्हें एक जगह टांग दें.
7. फ़्रिज में सामान मैनेज करके रखें, न कि जैसे-तैसे ठूस दें.
8. खाना खाने के बाद बर्तन को सिंक में फेंकने के बजाए, उसे पानी से साफ़ करके तरीके से रखें.
9. बर्तन धोने के बाद उसे ट्रे में सही ढंग से रखें.
ADVERTISEMENT
10. सर्विंग स्पून रखने का सही तरीका ये है.
किचन को ऐसा बनाइये कि देखने वाला बस यही बोले, भाई किचन की सेटिंग हो तो ऐसी. उम्मीद है कि इसके बाद आपकी किचन थोड़ी ठीक हो जाएगी.
Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़