Hair Care Mistakes in Hindi: बालों की देखभाल करना पुरुषों के लिए उतना ही ज़रूरी है जितना कि महिलाओं के लिए. हालांकि, ज़्यादातर पुरुष अपने बाल छोटे रखते हैं, फिर भी बालों की देखभाल तब भी ज़रूरी है. वहीं, जब बात हेयर केयर की आती है, तो पुरुष कई ग़लतियां कर जाते हैं, जिससे बालों से जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. Men’s Grooming पर Scoopwhoop Hindi के इस आर्टिकल में हम आपको बालों की देखभाल से जुड़ी उन ग़लतियां को बारे में बताने जा रहे हैं जिनके अक्सर पुरुष कर डालते हैं. अगर आप भी लेख में बताई जा रहीं बालों की देखभाल से जुड़ी ग़लतियां कर रहे हैं, तो इन्हें बंद कर दें. 

आइये, अब लेख में सीधा नज़र डालते हैं पुरुषों द्वारा बालों की देखभाल(Hair Care Mistakes in Hindi) से जुड़ी ग़लतियों पर.  

1. बालों में रोज़ शैम्पू करना 

Hair Care Mistake by Men
Image Source: peteandpedro

Hair Care Mistakes in Hindi: बालों की देखभाल के लिए बालों को धोना ज़रूरी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप रोज़ाना ही बालों में शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. रोज़ाना बाल धोने से बाल अपना प्राकृतिक तेल (Sebum) खो देते हैं. वहीं, बालों की सही ग्रोथ के लिए प्राकृतिक तेल ज़रूरी होता है. साथ ही प्राकृतिक तेल बालों को मॉइस्चराइज़ करने का काम भी करते हैं.  

आप बालों को हफ़्ते में दो बार शैम्पू कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें. 

2. Hair Dye के साथ एक्सपेरिमेंट

hair color
Image Source: parlour.neyena

हेयर डैमेज का एक बड़ा कारण है ख़ुद से ही अपने बालों में तरह-तरह के रंग वाली डाई का इस्तेमाल करना और वो भी बार-बार. इसके लिए आप किसी प्रोफ़ेशनल की सलाह लें और उनसे ही करवाएं. एक्सपर्ट आपको आपकी स्कीन टोन के अनुसार, सही रंग का चुनाव करने में मदद करेंगे. वहीं, लगातार बालों में डाई करने से बचें. 

3. स्टाइलिंग प्रोडक्ट का अधिक इस्तेमाल 

Hair Care Mistake by Men
Image Source: themanual

Hair Care Mistakes in Hindi: हेयर डैमेज का एक कारण अधिक और तरह-तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना, हेयेर ऑयल के साथ-साथ हेयर जेल और पोमेड का इस्तेमाल. आप इनका इस्तेमाल बीच-बीच में कर सकते हैं और वो भी थोड़ी मात्रा में. अगर आप बार-बार बालों पर तरह-तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे, तो बालों को नुकसान पहुंचेगा. 

4. गर्म पानी से बालों को धोना 

hair care mistake by men
Image Source: realmenrealstyle

Hair Care Mistakes to Avoid in Hindi: बालों को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए. गर्म पानी बालों को कमज़ोर कर सकता है और बालों को ड्राई कर सकता है. दरअसल, गर्म पानी बालों के प्राकृतिक तेल को हटा देता है. बालों को सामान्य पानी से ही धोना चाहिए.  

5. ग़लत हेयर स्टाइल 

hair care mistake by men
Image Source: peteandpedro

Hair Care Mistakes to Avoid in Hindi: कई बार लोग फ़िल्म स्टारों व सेलिब्रिटी को देखकर उनका हेयर स्टाइल कॉपी कर लेते हैं, जैसे स्ट्रेट बालों को कर्ली बना देना या कर्ली को स्ट्रेट. ऐसा करने से बालों को नुकसान पहुंचता है. इसलिए, वो ही हेयर स्टाइल करें, जिससे बालों को कोई नुकसान न पहुंचें. 

6. ब्लो-ड्रायर का अधिक इस्तेमाल 

hair care mistakes in hindi
Image Source: bluebeards-revenge

कई पुरुष ब्लोड-ड्रायर का अधिक इस्तेमाल करते हैं और वो भी अधिक हिट में. इससे बालों को नुकसान पहुंचता है. बाल ड्राई हो जाते हैं और बालों का प्राकृतिक तेल हट जाता है. इसलिये, ब्लो-ड्रायर का इस्तेमाल बीच-बीच में करें और मीडियम हिट में. 

7. टॉवल से बालों को ज़ोर-ज़ोर से रगड़ना

hair care mistakes by men
Image Source: vedix

Hair Care Mistakes to Avoid in Hindi: कई बार देखा गया है कि पुरुष नहाने के बाद बालों को टॉवल से बहुत-बहुत ज़ोर से रगड़ते हैं, जो कि नहीं करना चाहिए. हमेशा बालों को आराम से पोंछे, इससे बाल टूटेंगे नहीं और उन्हें नुकसान नहीं पहुंचेगा. 

8. बालों में तेल न लगाना 

hair care mistakes by men
Image Source: kmpayurvedic

Hair Care Mistakes to Avoid in Hindi: बहुत से पुरुष बालों को तेल का प्रयोग नहीं करते हैं, जो कि ग़लत है. बालों के सही पोषण के लिए ज़रूरी है कि बालों में तेल का इस्तेमाल करें. जो आपके बालों को सूट करे (नारियल, ऑलिव या बादाम) उस तेल का प्रयोग करें.