High Security Prisons Around The World: अपराधी को क़ैद में रखना शायद सज़ा के सबसे पुराने रूपों में से एक है. कुख्यात अपराधियों को रखने के लिए बनाई गई जेल की सुविधाओं और उनकी सिक्योरिटी में सदियों से आश्चर्यजनक विकास हुआ है. चलिए जानते हैं ऐसी जेलों के बारे में जिनकी सिक्योरिटी बहुत ही टाइट है और इनकी गिनती दुनिया की सबसे सुरक्षित जेलों में होती है. (High Security Jail)

High Security Prisons

ये भी पढ़ें: जेल झक्कास, क़ैदी बिंदास! दुनिया की वो 10 लग्ज़री जेल, जो किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं हैं

1. एडीएक्स फ्लोरेंस (ADX Florence)

High Security Prisons Around The World
answers.com

कोलोराडो की ये जेल शायद दुनिया की सबसे सुरक्षित जेल है. यहां कै़दी कभी सूरज देख नहीं पाते. उनको ऐसी कोठरी में रखा जाता है जहां कोई सीधे पहुंच नहीं सकता. कै़दियों को पूरे दिन बंद रखा जाता है. यहां आज तक कोई नहीं भाग सका.

ये भी पढ़ें: जेल में क़ैदियों को क्यों पहनाई जाती है सफ़ेद रंग की ‘ड्रेस’? जानिए जेल में ‘ड्रेस कोड’ का इतिहास

2. अलकाट्राज़ संघीय प्रायद्वीप (Alcatraz Federal Penitentiary)

High Security Prisons
sayit.ie

सैन फ्रांसिस्को के तट से 2 किलोमीटर दूर एक द्वीप पर स्थित है ये जेल. ये सबसे सुरक्षित कारागारों में से एक है. 1968 में इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अभी भी इसे सबसे कठिन जेलों में से एक माना जाता है जिससे बाहर निकलना संभव नहीं है. 

3. ला सैंटे जेल (La Santé Prison)

High Security Prisons Around The World
trussty.com

फ्रांस की ला सैंटे जेल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध जेलों में से एक है. इसे 1867 में पेरिस के ठीक बीच में बनाया गया था. यहां की सुरक्षा भी बहुत कड़ी है. कोई यहां से बाहर नहीं जा सकता जब तक उसकी सजा पूरी न हो जाए. एक बार कुछ क़ैदियों ने यहां से भागने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी सीवेज के नाले में दम घुटने से मौत हो गई थी.

4. आर्थर रोड जेल (Arthur Road)

High Security Prisons Around The World
youthkiawaaz.com

मुंबई की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी केंद्रीय जेल है ये. 1926 में निर्मित इस जेल में 1000 कैदियों को रखा जा सकता है. 2 एकड़ से अधिक में फैली ये जेल को एक अभेद्य क़िले जैसी है.  यहां की सिक्योरिटी भी बड़ी टाइट है, यहां से भी कोई क़ैदी भाग नहीं पाया है. 

5. फुचु जेल (Fuchu Prison)

High Security Prisons Around The World
querosaber.sapo.pt

टोक्यो के पश्चिमी क्षेत्र में बनी इस जेल ने अतीत में द्वितीय विश्व युद्ध के कैदियों की मेजबानी भी की थी. ये जापान की सबसे सुरक्षित जेल है. इसमें जापान के सबसे कुख्यात अपराधियों को रखा जाता है. यहां से आज तक एक भी कै़दी नहीं भाग पाया है. 

6. संघीय सुधार परिसर (Federal Correctional Complex)

High Security Prisons
businessinsider.com

इंडियाना की ये जेल एक अधिकतम सुरक्षा वाली जेल है जिसमें न्यूनतम संख्या में मानव कर्मी कार्यरत हैं. फिर भी इसे देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है. ये हाईटेक जेल है. इसमें 30-डिग्री सर्विलेंस कैमरे, मोशन सेंसर, बायोमेट्रिक लॉक लगे हैं.

7. कैंप डेल्टा (Camp Delta)

High Security Prisons
pbs.org

क्यूबा की ये जेल किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अमेरिकी सशस्त्र बलों द्वारा संचालित बेस का हिस्सा है ये जेल. इसमें उन अपराधियों को रखा जाता है जिन्हें अमेरिका द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता माना जाता है. हम उस जगह के बारे में बात कर रहे हैं जहां अलकायदा के संदिग्धों को कैद करके यातनाएं दी जाती थीं. यहां एक कै़दी पर लगातार नज़र रखने के लिए अधिकतम 12 गार्डों को नियुक्त किया जा सकता है. 

8. एचएमपी बेलमार्श (HMP Belmarsh)

High Security Prisons Around The World
flickr.com

दक्षिण पूर्व लंदन में ग्रीनविच में एचएम जेल बेलमार्श वो जगह है जहां ‘श्रेणी ए’ के कै़दी हैं. 1991 से एक उच्च सुरक्षा जेल के रूप में कार्यात्मक इस जेल में 1000 से अधिक कै़दी हैं जिनमें ब्रिटेन के सबसे ख़तरनाक और हिंसक कै़दी शामिल हैं. यहां सुरक्षा स्तर इतना ऊंचा है कि इसे British Guantanamo उपनाम दिया गया है.

9. टैडमोर सैन्य जेल (Tadmor Military Prison)

High Security Prisons
radiofarda.com

20वीं सदी की शुरुआत में फ्रांसीसी जनादेश बलों द्वारा एक सैन्य बैरक के रूप में इसे निर्मित किया गया था. सीरिया की इस जेल में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल माना जाता है. ये सीरिया की राजधानी दमिश्क से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर पूर्व में एक रेगिस्तान के बीच में है. इसके अंदर या बाहर जाने का एकमात्र रास्ता एक सुरंग है जिसे आपको रेंगते हुए पार करना होगा. निःसंदेह, ये अत्यधिक सुरक्षित है.

10. किनचेंग जेल (Qincheng Prison)

High Security Prisons Around The World
foxnews.com

बीजिंग के चांग पिंग ज़िले में एक उजाड़ घाटी के अंदर समुद्र तल से 3000 फ़ीट ऊपर स्थित है ये जेल. इसमें 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी देश के सबसे कुख्यात कै़दियों की सुरक्षा करते हैं. क़िनचेंग को 1958 में सोवियत संघ की सहायता से बनाया गया था और मूल रूप से इसका उपयोग कुओमितांग युद्ध अपराधियों को हिरासत में लेने के लिए किया गया था. ये जेल दुनिया के सबसे ऊंचे प्रहरीदुर्ग का दावा करती है जो चारों ओर से घाटियों से घिरा हुआ है. 

इन जेलों से कोई बाहर नहीं निकल पाएगा, तब तक नहीं जब तक उनकी सजा पूरी न हो जाए!