Holi Hair Care Tips 2021: होली में अब चंद दिन ही बचे हैं. जिन्हें होली पसंद है, उन्होंने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी. सारी तैयारियों के बीच और रंगों के इस त्यौहार में आपको अपना ख़्याल रखना भी ज़रूरी है. ख़ासकर स्किन और बालों का. स्किनकेयर के बारे में बाद में बात होगी, फिलहाल बात करते हैं बालों की. होली में जितनी स्किन का ख़्याल रखने की ज़रुरत होती है, उतनी केयर बालों की भी करनी होती है. 

रंगों से हमारे अच्छे-खासे बालों की बैंड बज जाती है. इसलिये ज़रूरी है कि होली के समय बालों को लेकर ये सावधानी बरती जाये.

ये भी पढ़ें: Happy Holi: हर होली पर कुछ मिले न मिले, पर देसी फ़ैमिली में ये 12 बातें ज़रूर सुनने को मिलती हैं 

1. तेल लगायें 

होली खेलने से पहले बालों में ख़ूब सारा नारियल तेल लगा लें. तेल लगाने के बाद बालों में रंग का असर नहीं होगा और इससे आपके बाल सुरक्षित रहेंगे.  

lifealth

2. कंडीशनर और शैंपू 

होली के रंगों में रंगने से पहले आप बालों में अच्छी तरह शैंपू कर लें. इसके बाद बालों पर कंडीशनर लगा लें. कंडीशनर लगाने के बाद आप होली खेलने जा सकती हैं. कलर्स का आपके बालों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

india

3. आर्गेनिक कलर्स 

अगर होली के रंगों से बालों को बचाना है, तो आर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करें. आर्गेनिक कलर्स बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. 

india

4. हेयर मास्क 

अगर आपने बालों में कलर कराया हुआ है, तो इसके लिये आपको होली खेलने से पहले हेयल मास्क लगाने की ज़रुरत है. हेयर मास्क से आपके रंगे हुए बालों को कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा. 

nayidishastudios

5. शॉवर कैप 

बालों को रंगों से बचाने के लिये कैप के नीचे शॉवर कैप पहन लें. इससे बालों की सुरक्षा दोगुनी हो जाती है. 

pinterest

6. न करें ब्लो-ड्राई 

रंग खेलने के बाद बालों को अच्छे से वॉश करें, लेकिन उन्हें ख़ुद सूखने दें ब्लो-ड्राई न करें. 

newsnation

7. हेयर स्पा 

होली खेलने के बाद आप हेयर स्पा भी ले सकती हैं. बाल पहले जैसी कंडीशन में आ जायेंगे. 

theunrealtimes

अब जमकर होली खेलें और बालों को भी सुरक्षित रखें. 

Lifestyle के और आर्टिकल के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.