Holi Hair And Skin Care Tips For Men: होली का त्यौहार खूब धूमधाम से भारत में मनाया जाता है. लेकिन रंगों के इस त्यौहार में हम अपनी सेंसिटिव त्वचा और बालों का ध्यान रखना भूल जाते हैं. जबकि हमें केमिकल वाले रंगों से अपनी त्वचा और बालों का ख़्याल रखना बहुत ज़रूरी है. हालांकि, अधिकतर लोग रंगों को त्वचा और बालों से रगड़ कर छुड़ाने की कोशिश करते हैं. इस कारण रंग तो नहीं निकल पाता और उल्टे शरीर को नुकसान पहुंच जाता है. इसलिए हम आपको कुछ सुरक्षित हेयर और स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अगर दाढ़ी रखने का सोच रहे हो, तो इन 7 एक्टर्स के ये Latest Beard Look ट्राई कर सकते हो

चलिए जानते हैं होली में कैसे करें अपने स्किन और हेयर की देखभाल-

स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips For Men)-

1- फेस वॉश (Face Wash)

herbalife

किसी भी स्किन केयर की शुरुआत सबसे पहले क्लींज़िग से होती है. जो आपके चेहरे के तेल और गंदगी को साफ़ करती है. अब इसके लिए एक अच्छा फेस वॉश होना बहुत ज़रूरी है.

2- चेहरे पर तेल या क्रीम लगाना

indianexpress

(Holi Skin Care Tips For Men): हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि होली में रंग खेलने से पहले चेहरे पर तेल लगा कर निकलना चाहिए. जिससे कोई भी पक्का रंग आपकी स्किन को नुकसान न पंहुचा सके. इसके लिए क्लींजिंग के तुरंत बाद चेहरे पर मॉइस्चर से युक्त क्रीम या नारियल का तेल अपने चेहरे पर लगाएं.

3- SPF है “स्किन की शील्ड”

Mensxp

चाहे पुरुष हो या महिला, चेहरे के लिए सनस्क्रीन बहुत ज़रूरी है. जो आपकी स्किन को धूप से बचाने का काम करती है. साथ ही जब आप होली में सुबह निकले, तो ज़रूर चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं.

ये भी पढ़ें: Mustache Care: सभी स्टाइल की मूंछों को शेप में  कैसे रखना है, इसकी टेंशन दूर कर देंगी ये टिप्स

हेयर केयर टिप्स (Holi Hair Care Tips For Men)

Hair Tips For Men In Hindi: होली के दौरान सिर्फ़ त्वचा को ही नहीं बल्कि बालों को भी बहुत नुकसान पहुंचता है. चलिए जानतें हैं होली के Pre और Post हेयर केयर टिप्स-

4- बालों में तेल या सीरम का यूज़

होली खेलने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले अपने बालों में तेल या हेयर सीरम ज़रूर लगाएं. इससे आपके बालों से रंग जल्दी निकल जाएगा और ज़्यादा नुकसान भी नहीं होगा.

istockphoto

5- होली पार्टी के तुरंत बाद करें बालों की क्लींज़िग

Beardbrand

होली खेलने के बाद बालों और स्किन के बारह बज जाते हैं. इसीलिए होली खेलने के तुरतं बाद आप नहाने चले जाएं और 1-2 बार शैम्पू और कंडीशनिंग करें. उसके बाद बालों में माइल्ड हेयर सीरम लगाएं.

रंग छुड़ाने के लिए क्या ना करें

होली के रंगों को बालों या त्वचा से निकालने के लिए आपको कभी भी किसी खुरदुरी चीज़ से हेयर या स्किन को रगड़ना नहीं चाहिए. कई लोग रंग को जल्दी निकालने के लिए कपड़ा धोने वाले साबुन का यूज़ करते हैं. जबकि ये तरीका आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर- ये टिप्स सामान्य रूप से रंगों से बचाव के लिए बताए गए हैं. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो रंग खेलने से पहले डॉक्टर या स्किन एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही किसी तरह के ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.