How to Shape Your Moustache: मूंछे मर्दों की शान होती है या नहीं, इसका तो पता नहीं. लेकिन मूंछे रखने वाले पुरुष दिखने में बड़े दमदार लगते हैं. मगर इन्हें मेंटेन करना उतना ही मुश्किल होता है. इन्हें स्टाइल करना किसी भी पुरुष के लिए थोड़ा टेंशन वाला काम तो होता ही है.

आज हम पुरुषों की समस्या का निदान लेकर आए हैं. यहां हम कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनकी मदद से पुरुष हर प्रकार की मूछों को स्टाइल करने के साथ ही मेंटेन भी कर सकते हैं.

How to Shape Your Moustache

ये भी पढ़ें: Dark Knuckles: मेन्स की उंगलियों की पोरों पर कालापन क्यों होता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं

1. क्लासिक हैंडलबार मूंछें (Classic Handlebar Moustache)

Classic handlebar moustache
pinimg

थोड़ा वैक्स लें और अपनी मूंछों के सिरे पर उसे लगाएं. इसके बाद नीचे की ओर उन्हें कॉम्ब करें. अब दोनों तरफ के सिरों को पकड़कर उंगलियों से उन्हें ट्विस्ट करें. मूंछों के परफ़ेक्ट कर्ल के लिए आप पेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Blazers For Men: वेडिंग पार्टी के लिए स्टाइलिश ब्लेज़र तलाश रहे हैं तो इन 8 टाइप के ही ख़रीदना

2. शेवरॉन मूंछें (Chevron Moustache)

Chevron moustache
newoldman

अगर आपने ये स्टाइल हाल ही में अपनाया है तो कुछ दिनों तक अपनी मूंछों को घनी होने का इंतज़ार करें. अगर आपकी मूंछों के बाल घने हैं और लिप्स पर आने लगें तो इन्हें ट्रिम करें. इन्हें इस प्रकार से ट्रिम करें कि ये ऊपरी होठों को कवर न करें.

3. काउबॉय मूंछें (Cowboy Moustache)

Cowboy Moustache
thecoolist

इस स्टाइल की मूंछें शेवरॉन मूंछ की तरह ही होती हैं बस इनमें एंड में ट्विस्ट होता है यानी ये अंत में घुमावदार होती हैं. इन्हें आप कैंची और कॉम्ब की मदद से ट्रिम कर सकते हैं. ध्यान रहे आपको एक्स्ट्रा या लंबे बाल ही ट्रिम करने हैं. अगर बाल अधिक हैं तो आपको इन्हें कैंची की मदद से शेप में लाना होगा.

4. वालरस मूंछें (Walrus Moustache)

Walrus moustache
hairstylecamp

पुरुषों के बीच मूंछों का ये स्टाइल बहुत फ़ेमस है. इन्हें पूरी तरह ग्रो होने में 3-4 महीने लग सकते हैं. जब ये पूरी तरह ग्रो हो जाएं तो इनकी देखभाल करनी होती है. पहले आपको कैंची से एक्स्ट्रा बाल ट्रिम करने होते हैं, इसके बाद बालों को नीचे की तरफ कॉम्ब कर उन पर अच्छे से वैक्स लगाएं. अब आपकी मूंछें खिलने लगेंगी.

5. पिरामिड मूंछें (Pyramid Moustache)

Pyramid Moustache
pinimg

इन्हें मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि ये बीच से उठी और दोनों छोर से झुकी होती हैं पिरामिड की तरह. Horizontal ट्रिमिंग के मेथड के ज़रिये पहले बीच के हिस्से को ट्रिम करें. इसके बाद डाउन ट्रिम करते हुए दोनों छोरों को ट्रिम करें. 

6. पेंसिल-थिन मूंछें (Pencil-Thin Moustache)

Pencil-thin moustache
blogspot

इस तरह की मूंछें आपको विंटेज लुक देती हैं. इनकी ज़्यादा देखभाल करने की ज़रूरत नहीं होती. बस आपको समय-समय पर इन्हें ट्रिम करना है ताकी ये स्लिम शेप में रहें.

7. डाली मूंछें (The Dali Moustache)

The Dali moustache
grazia

इस प्रकार की मूंछें लंबी और सिर से नुकीली होती हैं. इन्हें आप अपने स्टाइल के हिसाब से ऊपर या नीचे की ओर रख सकते हैं. इन्हें ट्रिम करते रहें और वैक्स लगाकर उन्हें ऊपर की ओर उंगलियों से थोड़ा मोड़ दें, ये ऊपर बनी रहेंगी.

8. हॉर्स शू मुस्टैच (The Horseshoe Moustache)

The horseshoe moustache
pinimg

इन्हें U शेप वाली मूंछें भी कहते हैं. इनका ख़्याल रखना थोड़ा कठिन है क्योंकि ऊपर से नीचे की ओर ग्रो करती हैं. इन्हें गाल और चिन पर ट्रिम करें. इसके बाद इनमें वैक्स लगाएं. 

क्यों अब हो गई न मूंछों की देखभाल करने की टेंशन दूर.