Holi Skin Care Tips: होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं
रंग लगाने से ज़्यादा उसे छुड़ाने की टेंशन होती है और इसी टेंशन में लोग कभी-कभी अतरंगी नुस्खे अपना लेते हैं. ऐसे ही कुछ नुस्खे ( Holi Skin Care Tips) लोगों ने हमसे शेयर किए हैं, जिन्हें आपको जानान चाहिए.
ये भी पढ़ें: Holi Quotes and Wishes In Hindi: होली की ख़ुशियां बाटें, इन 35+ होली संदेश और शुभकामनाएं भेज कर
Holi Skin Care Tips
1. आटा और सरसों का तेल
बचपन का एक क़िस्सा याद आ गया जब मेरी दोस्त ने मेरे साथ दुश्मन से भी बुरा काम किया. उसने मेरे चेहरे पर काला पेंट लगा दिया और उसे छुड़ाने के लिए मैंने इतना घिसा की मेरा चेहरा ही छिल गया. फिर मम्मी ने मुझे आटे में पानी और सरसों का तेल मिलाकर उबटन तैयार करके दिया, जिससे मेरा थोड़ा-थोड़ा चेहरा साफ़ हो गया.
2. कोल्ड ड्रिंक
होली के दिन रंग खेलने के बाद मेरे जीजा ने मेरे ऊपर पूरी कोल्ड ड्रिंक की बोतल उड़ेल दी. इसके बाद मैं काफ़ी देर धूप में भी बैठी, जब नहाने गई तो सारा रंग पानी डालते ही छूट गया. मुझे देखकर लग ही नहीं रहा था कि मैंने होली खेली है.
3. सिल्वर रंग और नारियल तेल
होली खेलने से पहले चेहरे पर नारियल तेल और अच्छी क्वालिटी का सिल्वर रंग लगा लो क्योंकि सिल्वर कलर पर कोई रंग नहीं चढ़ता है.
4. वैसलीन
5. कोकोनट ऑयल
रंग खेलने से पहले कोकोनट ऑयल को अच्छी तरह से स्किन पर लगा लो, फिर कोई रंग ज़्यादा नहीं चढ़ेगा.
6. Loofah से चेहरे पर लगे रंग को साफ़ किया जा सकता है, लेकिन सावधानी से इसका इस्तेमाल करें ताकि चेहरे को कोई नुसान न पहुंचे. इसके अलावा, नींबू रगड़ कर भी रंग छुड़ाया जा सकता है.नृपेंद्र बाल्मिकी
7. कपड़े धोने वाला साबुन
ये जनाब तो बहुत महान है इन्होंने कपड़े धोने वाले साबुन से ही मुंह रगड़ लिया और रंग के साथ-साथ चेहरे की खाल भी उतार ली.
8. केला
होली का रंग छुड़ाने के लिए चेहरे पर केला घिस सकते हैं.
9. जौ के आटे में बादाम का तेल
होली के रंग को छुड़ाने के लिए जौ के आटे में बादाम का तेल मिलाकर उबटन बना लें फिर इससे रंग छुड़ाने पर आसानी से छूट जाएगा.
10. उबटन
ज़िद्दी रंग को छुड़ाने में हल्दी, बेसन और नींबू से बना उबटन भी काफ़ी मदद करता है.
होली में सबसे अच्छी एक लाइन जो सब बोलते हैं जिससे मुझे बहुत ग़ुस्सा आता है ‘बुरा न मानों होली है’.