लॉकडाउन में सभी अपने-अपने घरों में हैं. बाहर घूमने-फिरने को भी नहीं मिल रहा, पर क्या इसका मतलब ये है कि हम अपनी स्किन का ख़्याल रखना भूल जाएं. अरे यही तो वो समय है जब तरीके से अपनी स्किन का ख़्याल रख सकते हैं. न कहीं जाने की देरी और न कहीं से जल्दी आने की टेंशन. सबके पास टाइम ही टाइम है, जितना चाहे उतना स्किन पर ध्यान दीजिये. 

जैसे घर पर ये सिंपल फ़ेसपैक तैयार करके चेहरे की खोई रौनक वापस ला सकती हैं 

1. Oatmeal और अंडा मास्क 

अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो मास्क आपके लिये बेस्ट है. इस पैक से स्किन को Smoothing और Tightening मिलती है.

कैसे तैयार करें मास्क: एक Yolk, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच Olive ऑयल , 1 कप Oatmeal  

indoindians

2. शहद और नींबू पैक 

ये पैक आपकी स्किन को तुंरत ग्लो देता है. इसके साथ ही बेजान स्किन भी खिली-खिली लगने लगती है.

कैसे तैयार करें मास्क: 3 चम्मच नींबू और 4 चम्मच शहद.  

stylecraze

3. Banana फ़ेस मास्क 

इस मास्क से Pigmentation और चेहरे के दाग़-धब्बों की समस्या दूर होती है. इसके साथ प्राकृतिक ग्लो भी आता है. 

कैसे तैयार करें मास्क: एक केला, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच हल्दी. 

guardian

4. आटा और बेसन मास्क 

आटा और बेसन से बना मास्क चेहरे पर लगाने से तुरंत ग्लो तो आता ही है, साथ ही ये रोम छिद्रों को भी बंद करता है.

कैसे तैयार करें मास्क: 2 चम्मच बेसन और आटा, 2 चम्मच दही.  

lifealth

5. योगर्ट पैक 

इस पैक से बेजान स्किन में भी जान आ जाती है, साथ ही इससे स्किन भी हाइड्रेट होती है.

कैसे तैयार करें मास्क: 2 चम्मच दही और 1 चम्मच हल्दी पाउडर.  

yewiki

6. आलू मास्क 

इस पैक से आपकी त्वचा निखरी और कोमल लगने लगती है.

कैसे तैयार करें मास्क: आधा कप आलू का रस और 4-5 दही.  

brightstuffs

अब रखो अपनी त्वचा का ख्याल! 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.