होटल तो सभी आते-जाते रहते हैं, पर वहां ठहरने का सलीका कुछ ही लोगों को पता होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि भला होटल में रुकने के कौन से तौर-तरीके होते हैं. अगर ऐसा है, तो फिर आपको कुछ सोचने-समझने की ज़रूरत है. कहने का अर्थ ये है कि कुछ लोग होटल रूम का काफ़ी मिस यूज़ करते हैं. इस दौरान वो ये भूल जाते हैं कि उनके बाद उस कमरे का कोई और भी इस्तेमाल करेगा. इसके अलावा आपकी लापरवाही होटल के बाकि लोगों के लिये परेशानी बन सकती है.
यही वजह है कि आज आपको होटल के इन तौर-तरीकों के बारे में जान लेना चाहिये:
1. कमरा जितने लोगों के लिये बुक किया है, उतने ही लोग ठहरें. धोखाधड़ी पकड़े जाने पर भारी ज़ुर्माना भरना पड़ सकता है.
2. कचरे को डस्टबिन में ही डालें, रूम के बाहर या फ़र्श पर न फेंके.
3. ज़्यादा शोर-शराबा न करें, दूसरों को परेशानी हो सकती है.
4. अगर आपके साथ छोटे बच्चे हैं, तो उन पर नज़र रखें.
5. बाथ या फिर हैंड टॉवल को फ़र्श पोछने के लिये यूज़ न करें. आपके बाद उसे कोई और भी यूज़ करेगा.
6. होटल के कमरे से ऐसा कुछ भी उठा कर न ले जायें, जिसके लिये आपको बाद में शर्मिंदा होना पड़े.
7. देर रात होटल स्टॉफ़ से गर्म खाना सर्व करने की उम्मीद न करें. Service Hours के बाद ऐसा करना ग़लत है.
8. होटल स्टॉफ़ को ताली बजा कर या फिर किसी प्रकार के इशारे से बुलाना असभ्यता का प्रतीक है.
9. अच्छी सर्विस के लिये स्टॉफ़ को टिप अपनी मर्ज़ी से टिप भी दे सकते हैं.
10. किसी भी प्रकार के डिस्काउंट की बात चेक-इन के टाइम पर करें, चेक-आउट करते समय नहीं.
समझ गये न अबकी बार क्या करना है!
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.