दुनिया में बहुत सी ऐसी रोचक चीज़ें हैं, जो लोगों के लिये आज भी रहस्य बनी हुई हैं. कई लोग इन चीज़ों के रहस्य को रहस्य ही रहने देते हैं. वहीं कई ऐसे प्राणी भी होते हैं, जो इसकी तह तक भी जाते हैं.
ताजमहल तो आपने देखा ही होगा. इसका इतिहास भी लोग जानते ही हैं. लेकिन ताजमहल के बारे में आज भी कई बातें ऐसी हैं, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं. अब तक हम ताजमहल के बारे में ऐसी कई जानकारियां आप तक पहुंचा भी चुके हैं. इसलिये आज एक नई जानकारी लेकर आपके सामने आये हैं. यकीन मानिये इसके बारे में न पहले कभी सोचा होगा और न ही सुना होगा.
अब सबसे पहले इस बात को जान लीजिये कि ताजमहल बनाने के लिये सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया था. वो इसलिये, क्योंकि शाहजहां का ताजमहल साल 1631 से लेकर 1648 के बीच बन कर तैयार हुआ था. यहां सवाल ये है कि उस वक़्त दुनिया में सीमेंट का आविष्कार हुआ ही नहीं था, तो फिर शाहजहां का ताजमहल बना कैसे?
बिना सीमेंट कैसे किया गया ताजमहल का निर्माण?
इस तरह से एक सेमी सॉलिड मटैरियल तैयार करके ताजमहल जैसी इमारतों को तैयार किया जाता था. कितनी आश्चर्यजनक बात है कि इस देसी जुगाड़ से ऐसी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तैयार की जाती थीं और आज तक वो इसी मज़बूती से टिकी हैं.
रोचक जानकारी कैसी लगी कमेंट में बताइयेगा?