‘बैंड, बाजा, बारात’ 

मतलब आया मौसम शादियों का. शादी के इस सीज़न में बहुत से लोगों के यहां शहनाई बजाने वाली होगी. ये मौका ख़ुशी और ज़िंदगी की शुरुआत का होता है, ख़ास कर एक दुल्हन के लिये. शादी को लेकर अक़्सर ही लड़कियां कई सपने बुनती हैं. पर जब ये दिन क़रीब आता है, तो वो कुछ ज़्यादा ही नर्वस दिखाई देती हैं. इस स्ट्रेस का असर ये होता है कि शादी वाले दिन उनके चेहरे से निखार गायब हो जाता है. इसके साथ ही कई लड़कियां कॉन्फ़िडेंट भी नहीं दिखाई देती है. 

ज़िंदगी के इस ख़ास दिन पर ख़ूबसूरत और कॉन्फ़िडेंट दिखने के लिये कुछ उपाय बता रहे हैं. अगर इन चीज़ों को फ़ॉलो कर लिया, तो ख़ूबसूरत भी दिखोगी और कॉन्फ़िडेंट भी. 

1. शादी की तैयारियों और हड़बड़ाहट में सोना न भूलें. नींद पूरी नहीं होने की वजह से तनाव ज़्यादा होता है. 

theprint

2. प्री-ब्राइडल और ब्राइडल लुक के लिये रिसर्च करके अच्छा पॉर्लर ही चुनें, ताकि मेकअप से आपका लुक ख़राब न हो. 

insider

3. इस दौरान चेहरे का ख़ास ध्यान रखें. चेहरे से मेकअप हटाये बिना न सोयें. 

youtube

4. अच्छी और हेल्दी डाइट लें. 

mulebar

5. लहंगे का चुनाव अपने स्किन कलर के अनुसार ही करें. 

IndiaToday

6. शादी वाले दिन लुक भारी हो या हल्का, नर्वस न हों. चेहरे की घबराहट फ़ोटो में नज़र आ जाती है. 

theweddingbrigade

7. लहंगे के साथ उतनी ही हील्स डालें, जिसमें आप Comfortable हों. 

missmalini

8. इस दौरान किसी तरह के दिखावे पर मत जायें. अपने दिल और दिमाग़ से ही फ़ैसला लें. 

missmalini

9. फ़ोन चार्ज रखें, ताकि काम पड़ने पर किसी को फ़ौरन फ़ोन मिला सकें. 

shutterstock

10. लहंगे की फ़िटिंग कराने के बाद उसे Try करना न भूलें. 

a1designerwear

शादी के लिये All The Best. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.