How to Roll Shirt sleeves in Hindi: शर्ट हर कोई पहनता है, कोई स्लीव्स के बटन लगाकर, तो कोई शर्ट स्लीव्स को रोल करके. वहीं, शर्ट स्वील्स को कभी-कभी रोल भी करना पड़ जाता है किसी काम के दौरान या गर्मी लग रही हो तब. इसके अलावा, स्टाइलिंग के लिए भी शर्ट स्लीव्स को रोल किया जाता है.  

देखा जाता है कि व्यक्ति हड़बड़ी में या जानकारी न होने के अभाव में जैसे-तैसे शर्ट स्लीव्स को रोल कर लेते हैं. शर्ट स्लीव्स तो रोल तो हो जाती है, लेकिन शर्ट का लुक ख़राब हो जाता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं शर्ट स्लीव्स को रोल करने के अलग-अलग तरीक़े, जिन्हें आप विभिन्न अवसरों पर या ज़रूरत पड़ने पर ट्राई कर सकते हैं. 

Different Ways to Roll Up Shirt Sleeves in Hindi – शर्ट स्लीव्स को रोल करने के तरीक़े 

1. शर्ट की स्लीव्स को रोल करने का पहला तरीक़ा – The Master Roll

The Master Roll
Image Source: happy-shopping

1. मास्टर रोल (How to Roll Shirt sleeves in Hindi) के लिए सबसे पहले आस्तीन को कफ़ (निचला सिरा) से क़रीब दो इंच रोल करें. फिर आस्तीन पर आई क्रीज को ठीक कर दें. 

2. इसके बाद स्लीव के निचले सिरे यानी कफ़ को रोल कर दें. 

3. अगर कफ़ के अंदर का रंग या डिज़ाइन अलग है, तो उसे थोड़ा-सा दिखाएं और बाकी हिस्सा ढक दें.

4. अंत में कफ़ के ऊपरी किनारे को पकड़ें और तह को ठीक करने के लिए नीचे की ओर खींचें. 

2. शर्ट की स्लीव्स को रोल करने का दूसरा तरीक़ा – AIFA Roll in Hindi

Aifa Roll
Image Source: YouTube

1. आस्तीन के निचले हिस्से को कफ़ की चौड़ाई (How to Fold Shirt Sleeves) के बराबर मोड़ लें. 

2. समान चौड़ाई को बनाए रखते हुए मुड़े हुए कफ़ के साथ दूसरी बार स्लीव को रोल करें. 

3. AIFA रोल कैज़ुअल और सहज दिखना चाहिए, इसलिए स्लीव को स्मूथ करने की ज़रूरत नहीं है.   

ये शर्ट स्लीव रखने की सबसे सीधी तकनीक मानी जाती है. 

3. शर्ट की स्लीव्स को रोल करने का तीसरा तरीक़ा – The Basic Sleeve Roll in Hindi

The Basic Roll
Image Source: themodestman

1. कफ़ की चौड़ाई (How to Roll Shirt sleeves in Hindi) तक स्लीव के निचले सिर को फ़ोल्ड करें. 

2. जिस तरह पहला फ़ोल्ड किया वैसा ही फ़ोल्ड तब तक दोहराएं जब तक कि 3. कोहनी के पार न पहुंच जाए. 

3. स्लीव के फ़ोल्ड को ठीक से खींच कर स्ट्रेट और स्मूथ कर लें, ताकि स्लीव देखने में अच्छी लगे. 

4.  शर्ट को स्लीव्स को रोल करने का चौथा तरीका – The Higher Roll in Hindi

the higher roll
Image Source: YouTube

1. सबसे पहले अपनी शर्ट (How to Fold Shirt Sleeves) को समतल सतह पर रखें. 

2. इसके बाद अपनी आस्तीन को कफ़ की चौड़ाई के बराबर मोड़ें.    

3. कफ़ के मुड़े हुए हिस्से को ढकते हुए पहले वाले स्टेप को दोहराएं. 

4. ध्यान रहे स्लीव को चार बार फ़ोल्ड करना है. 

5. हाई रोलर सेमी-कैज़ुअल या इन्फ़ॉर्मल शर्ट के साथ सबसे अच्छा काम करता है.  

5. शर्ट को स्लीव्स को रोल करने का चौथा तरीका – The Garter Roll in Hindi

The Grater Roll
Image Source: jumia

1. सबसे पहले कोहनी के ऊपर स्लीव बैंड पहन लें. 

2. अब स्लीव बैंड को छिपाने के लिए शर्ट की स्लीव को कुछ इंच ऊपर खींचे. 

3. इस बात का ध्यान रखें कि स्लीव बैंड आस्तीन की सिलवरों में छिपा रहे. 

उम्मीद करते हैं कि शर्ट की स्लीव्स को रोल (How to Roll Shirt sleeves in Hindi) करने के तरीक़े आपको अच्छे लगे होंगे. आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में बताना न भूलें.