How to Use Hair Serum in Hindi: हेयर ऑयल और शैम्पू के अलावा भी बहुत से प्रोडक्ट बालों के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनमें से एक है Hair Serum. हेयर सीरम एक स्टाइलिंग उत्पाद है, जो बालों की सतह को कोट करता है. ये सिलिकॉन के बेस पर बना होता है.
बालों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए अगल-अलग सीरम मार्केट में उपलब्ध हैं. सीरम बालों के फ़्रीज़ (Benefits of Hair Serum in Hindi) को कम कर सकता है और साथ ही चमक और बालों को भी मज़बूत बना सकता है. वहीं, कुछ सीरम बालों के डैमेज को रोकने में मदद कर सकते हैं.
ऐसे में अगर आप पहली बार हेयर सीरम (Hair Serum for Men in Hindi) लगाने जा रहे हैं और इसका पूरा लाभ पाना चाहते हैं, तो इसे लगाने का सही तरीक़ा (How to Use Hair Serum in Hindi) इस लेख में ज़रूर पढ़ें.
आइये, अब विस्तार से जानते हैं हेयर सीरम को लगाने का सही तरीक़ा, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि इसका चुनाव कैसे करें. बालों के अनुसार हेयर सीरम का चुनाव (How to Choose Hair Serum in Hindi) ज़रूरी होता है और नीचे हम उसी से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.
बालों के अनुसार हेयर सीरम का चुनाव – How to Choose Hair Serum in Hindi
1. ड्राई हेयर के लिए
Hair Serum Uses in Hindi: अत्यधिक सूखे बालों को अतिरिक्त देखभाल और पोषण की आवश्यकता होती है. ड्राई हेयर के लिए सुनिश्चित करें कि ये सीरम क्रीम-आधारित हो और तेल-आधारित नहीं, ताकि वो आपके बालों को सही से मॉइस्चराइज़ करे.
2. घुंघराले बालों के लिए
How to Choose Hair Serum in Hindi: घुंघराले बालों के लिए सबसे अच्छे सीरम वे हैं जिनमें तीव्र मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. कर्ली हेयर को बाउंसी और चमकदार बनाए रखने के लिए जोजोबा, आर्गन, स्वीट आलमंड जैसे हाइड्रेटिंग तेलों से उक्त सीरम चुनें.
3. कलर वाले बालों के लिए
कलर वाले बालों के लिए हल्के क्रीम-आधारित हेयर सीरम चुनें, जिनमें सिलिकॉन के अलावा ग्रीन टी के अर्क के साथ जोजोबा, आर्गन और नारियल तेल के तत्व हों.
4. स्प्लिट-एंड बालों के लिए
How to Choose Hair Serum in Hindi: अगर आपके बालों के अधिक स्प्लिट एंड हैं, तो आपके बालों को सुधारने के लिए हेयर सीरम बहुत ज़रूरी है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप वो हेयर सीरम चुनें जिसमें केराटिन हो, क्योंकि केराटिन स्प्लिट एंड की मरम्मत करने में मदद कर सकता है.
हेयर सीरम लगाने का सही तरीक़ा – How to Apply Hair Serum in Hindi
How to Use Hair Serum in Hindi: अब आपको बताते हैं बालों में हेयर सीरम लगाने का सही तरीक़ा, ताकि बालों को हेयर सीरम का पूरा लाभ मिल सके.
1. सबसे पहले अपने बालों को किसी सौम्य शैम्पू से धो लें और कंडीशन कर लें.
2. अपने बालों को तौलिए से सुखाएं और उन्हें थोड़ा नम छोड़ दें.
3. अगर आपके बाल छोटे हैं, तो अपनी हथेलियों पर हेयर सीरम की कुछ बूंद लें और अगर आपके बाल लंबे हैं, तो सीरम की थोड़ी ज़्यादा मात्रा का इस्तेमाल करें.
4. अब अपनी हथेलियों को क़रीब पांच सेकंड तक अच्छे से रगड़ें.
5. अपनी उंगलियों को बालों में फिराएं. इस बात का ध्यान रखें कि हेयर सीरम से बालों को कोट करना है मालिश नहीं.
6. इसे अपने स्कैल्प पर लगाने से बचें.
7. सीरम लगाने के बाद अपने बालों को हवा में सूखने के लिए छोड़ दें या इसे सेट करने के लिए ब्लो ड्रायर का उपयोग कर सकते हैं.
हेयर सीरम से जुड़ी ज़रूरी बातें ध्यान में रखें
1. अपने बालों की समस्या या प्रकार के अनुसार हेयर सीरम का चुनाव करें.
2. हेयर सीरम को ज़रूरत से ज्यादा न लगाएं. इसकी थोड़ी मात्रा ही काफ़ी है.
3. यह आपके बालों के लिए है न कि आपके स्कैल्प के लिए, इसलिए इसे अपने स्कैल्प पर लगाने से बचें.
4. गंदे बालों पर कभी भी हेयर सीरम न लगाएं. हमेशा साफ़, नम बालों पर इसका इस्तेमाल करें
उम्मीद करते हैं कि हेयर सीरम के उपयोग से जुड़ी बातें आपके काम आएंगी. ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.