जयपुर के रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) को दुनिया के नंबर 1 होटल का दर्जा मिला है. टाटा समूह के स्वामित्व वाले इस होटल को ये ख़िताब Tripadvisor ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड 2023 की ओर से दिया गया है. 12 महीने की अवधि में ट्रैवल एक्सपीरियंस और क्रिटिक्स की राय के आधार पर इसका चयन हुआ है. 1835 में निर्मित ये शानदार महल, एक भव्य होटल में तब्दील हो गया है और इसे “जयपुर का गहना” (The Jewel Of Jaipur) कहा जाता है. (Jaipur Rambagh Palace Best Hotel In The World)

https://www.instagram.com/reel/CslmeOiNSRd/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

रामबाग पैलेस ने कई ऐतिहासिक मेहमानों का स्वागत किया है. इनमें लॉर्ड लुइस माउंटबेटन, प्रिंस चार्ल्स और जैकलीन कैनेडी जैसे सम्मानित व्यक्ति शामिल हैं. इस महल में बेहद ख़ूबसूरत तरीके से सुसज्जित 78 रूम और सुइट हैं, जो कभी पूर्व महाराजा के कब्जे में थे. आज भी इस महल की भव्यता सालों पहले की तरह बरक़रार है. पूरे होटल में संगमरमर और बलुआ पत्थरों का नक्काशी के साथ बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है और ‘छत्रियां’ डिजाइन की गई हैं.

आइए आपको दिखाते हैं रामबाग पैलेस की 12 तस्वीरें, जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ये वाक़ई दुनिया का नंबर 1 होटल है.

Jaipur Rambagh Palace Best Hotel In The World

वाक़ई ये सपनों का महल है!!

ये भी पढ़ें: सदियों पुराने हैं ये 6 संसद भवन, आज भी इन ऐतिहासिक इमारतों में चलती है पार्लियामेंट