हिंदुस्तान में आम जनता तो क्या देश के नेता तक सुरक्षित नहीं है. बढ़ती आपराधिक घटनाओं की वजह से हमारे नेता हर समय सुरक्षा गार्डों से घिरे रहते हैं. हांलाकि, सुरक्षा घेरे में रहने के बावजूद अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सफ़ल रहते हैं. इसलिये कुछ भारतीय नेता अपनी सुरक्षा के लिये ख़ुद की बंदूक रखते हैं.

इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आपको बताते हैं कि किस नेता के पास कौन सी बंदूक है.

ये भी पढ़ें: Then Vs Now: इन 15 तस्वीरों में देखिये राजनीति में क़दम रखने से पहले कैसे दिखते ये राजनेता 

1. योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दुश्मनों से बचाव के लिये रिवॉल्वर और राइफ़ल रख कर चलते हैं.

dnaindia

2. राजनाथ सिंह 

राजनाथ सिंह देश के रक्षा मंत्री हैं और उन्हें कड़ी सुरक्षा की सख़्त ज़रूरत है. रक्षा मंत्री के पास 32 बोर की Revolver और 2 नली गन है.

outlookindia

3. आज़म ख़ान

आज के समय में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान की हालत नाज़ुक बनी हुई है, लेकिन एक वक़्त था जब यूपी में आज़म ख़ान का बोलबाला था. इसलिये उन्हें सुरक्षा की ख़ास ज़रूरत थी. आज़म ख़ान के पास 12 बोल डी. बी. बीएल और 30/01 बोर राइफ़ल है.

thehindu

4. मेनका गांधी

मेनका गांधी बीजेपी की वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने सुरक्षा के लिहाज़ से एक राइफ़ल ले रखी है.

outlookindia

5. रघुराज प्रताप सिंह 

अपने राजा भईया एक राइफ़ल और दो बंदूक के मालिक हैं.

cloudfront

6. अक्षय यादव

2014 में लोकसभा चुनाव में फिरोज़ाबाद से जीत दर्ज करने वाले समाजवादी पार्टी नेता अक्षय यादव के पास एक राइफ़ल और पिस्टल है.

firstpost

7. अफ़जल अंसारी 

बसपा नेता और लोकसभा सदस्य अफ़जल अंसारी ने अपने पास एपी बोर पिस्टल और एन. पी-बोर राइफ़ल रखी हुई है.

jagranimages

आपको बता दें कि ये जानकारी नेताओं द्वारा चुनाव आयोग को दिये गये हलफ़नामें से जुटाई गई है.