भारतीय रेल दुनिया के सबसे लंबे रेल नेटवर्क्स में से एक है. ऊंचे पहाड़ों से लेकर सागर के ऊपर तक लगभग हर जगह इसकी पहुंच है. हालांकि अभी भी कई पहाड़ी इलाक़ों में ट्रेन सुविधा नहीं है और सड़क मार्ग का प्रयोग करना पड़ता है. लंबी दूरी की ट्रेन हो या कम दूरी की भारतीय रेल में कई ख़ास सुविधायें मिलती हैं. इस सबके अलावा बाहर के नज़ारों को देखते हुए सफ़र करने का बोनस तो मिलता ही है.  


भारतीय ट्रेन में कई अप्रिय घटनाएं भी घटती हैं और कई बार हल भी नहीं मिलता. समस्या कम हो और सफ़र ख़ुशनुमा हो इसके लिये दिमाग़ में बैठा लीजिये ये 20 ट्रिक्स-  

ये भी पढ़िए- ज़िन्दगी अब भले ही ‘फ़्लाइट मोड’ पर चलती हो, पर ट्रेन जर्नी का मज़ा और Feel कहीं नहीं मिल सकता 

1. सिर के नीचे ही अपना हैंड बैग रखें. 

Curiosity Escapes

2. संभव हो तो चेन से अपना बड़ा सामान सीट के नीचे लॉक कर लें 

Quora

3. जब ट्रेन किसी स्टेशन से निकल रही हो या किसी स्टेशन में एन्टर कर रही हो तो वॉशरूम (Washroom) न जायें.

DNA India

 4. गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के समय से 20 मिनट पहले के समय का अलार्म लगायें. 

C Net

5. अगर अकेले सफ़र कर रहे हैं तो Upper Berth बुक करने की कोशिश करें 

Your Story

6. सुबह वॉशरूम के लिये झंझट न हो इसलिये जल्दी उठने की कोशिश करें. 

Quora

7. विकल्प स्कीम और ट्रैवल इंश्योरेंस करवाये. 

Quora

8. अगर पानी ख़त्म हो गया हो तो IRCTC का रेल नीर ही ख़रीदने की कोशिश करें. 

The Financial Express

ये भी पढ़िए- रेलवे का सफ़र कब ‘Suffer’ बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता और ये साबित करते हैं सफ़र के ये क़िस्से 

9. ज़रूरत से ज़्यादा सामान लेकर सफ़र न करें.

Trainman Blog

10. खाने-पीने का सामान साथ लेकर चलें, ट्रेन में मिलने वाला खाने की क़ीमत ज़्यादा होती है. 

Rediff

11. ट्विटर, रेलवे सर्विस नंबर, RPF Calling Numbers अपने पास सेव रखें, आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है. 

IRCTC Help

12. कुछ Basic दवाइयां जैसे सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द आदि और Band Aid साथ लेकर चले

Smarter Travel

 13. पहचान पत्र ग़लती से भी न भूलें, TC कभी भी मांग सकता है.

Telangana Today

 14. अगर कोई खाली बोतल पास हो तो उसे Washroom में इस्तेमाल करें. खाली मग्गे में भी कई लोग पेशाब कर देते हैं! 

Wepl

15. हमेशा अपने साथ Hand Sanitizer, साबुन लेकर चलें. 

CDC

16. अपने साथ किताब, मैगज़ीन या अख़बार रखें, सफ़र लंबा हुआ तो आसानी से कटेगा. 

First Post

17. अपना ट्रेन नंबर, कोच नंबर, सीट नंबर किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से शेयर ज़रूर करें. 

CNN

18. रात में सोने से पहले ढेर सारा पानी पियें, ताकि रात में आपकी नींद एक बार खुले और आप अपने सामान को चेक करे सकें. 

Deccan Herald

19. 2-3 जगह पैसे रखें, इससे अगर कोई एक बैग चोरी हो गया तो आप के पास कुछ बच जायेगा. 

IB Times

20. स्लिपर, जनरल कोच की खिड़की के पास बैठकर फ़ोन यूज़ न करें, कोई भी बाहर से फ़ोन छीनकर जा सकता है.

Quora

ये पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.

Source- Quora