Burj Khalifa: दुबई दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से एक है. ऊंची-ऊंची इमारतों से लेकर रेगिस्तान तक का नज़ारा यहां देखने को मिलता है. यही वजह है कि यहां हर साल हज़ारों पर्यटक घूमने आते हैं. दुबई की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाता है, बुर्ज ख़लीफ़ा टॉवर (Burj Khalifa Tower). ये दुबई की शान भी है. दुबई का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बुर्ज ख़लीफ़ा 829.8 मीटर ऊंचा है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं. इंसानी इंजीनियरिंग की मिसाल इस गंगनचुंबी इमारत से कई तथ्य भी जुड़े हैं. जैसे कि इसे धोने में तीन महीने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: दुबई की ख़ूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं ये 9 जगहें, इन्हें देखे बिना इस शहर का सफ़र अधूरा है
आइए जानते हैं कि क्या ऐसी क्या वजह है कि बुर्ज ख़लीफ़ा (Burj Khalifa) को धोने में 3 महीने लग जाते हैं?
बुर्ज ख़लीफ़ा का निर्माण कार्य साल 2004 में शुरू हुआ था, जिसे बनाने में प्रतिदिन 12 हज़ार कारीगरों को लगाया जाता था. इसे बनाने में A380 विमान जितनी भारी एल्यूमीनियम और एक लाख हाथियों के जितनी वज़नी कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा, इसे बनाने में अनुमानित क़रीब 1.5 अरब डॉलर खर्च किये गये थे.
आकर्षण का केंद्र ये इमारत एफ़िल टॉवर से भी ऊंची है, जिसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है. इससे बनने में पूरे 5 साल लगे थे. बुर्ज ख़लीफ़ा का निर्माण कार्य अक्टूबर 2009 में पूरा हुआ था और इसे आधिकारिक तौर पर 4 जनवरी 2010 को खोला गया था.
ये भी पढ़ें: यकीन नहीं होगा, लेकिन iPhone की क़ीमत से काफ़ी कम है, इन 21 देशों में घूमना
बुर्ज ख़लीफ़ा की इमारत का बाहरी हिस्सा 26,000 शीशे ढका हुआ है. इमारतों में लगे शीशे के पैनल धूप और गर्मी जैसी चीज़ों से बचाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हीं शीशों को धोने में क़रीब 3 महीने लग जाते है? आपने बिलकुल सही सुना इन 26 हज़ार शीशों को धोने में 3 महीने ही लगते हैं. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने के चलते इसके नाम 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. ये रिकॉर्ड्स दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, सबसे ऊंची लिफ़्ट और सबसे ऊंची मंज़िल होने की वजह से मिले हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बुर्ज ख़लीफ़ा को आप 95 किमी दूर से भी देख सकते हैं. एक और बात जो शायद ही लोगों को पता हो कि उद्घाटन से पहले इसका नाम बुर्ज दुबई या ख़लीफ़ा टॉवर रखा गया था. मगर बाद में इसे बुर्ज ख़लीफ़ा नाम दे दिया गया.
आपको बता दें, बुर्ज ख़लीफ़ा में कुल 163 फ़्लोर हैं, जिसके 154वें फ़्लोर पर दुनिया का सबसे ऊंचा Bar और Lounge है. साथ ही, इसमें 58 लिफ़्ट, 2957 पार्किंग स्पेस, 304 होटल, 37 ऑफ़िस फ़्लोर और 900 अपार्टमेंट हैं.