IRCTC Confirm Train Ticket: देश की लाइफ़लाइन भारतीय रेलवे चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां क़रीब 8000 रेलवे स्टेशन हैं. यहां से रोज़ लाखों करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. उन लाखों करोड़ों लोग में कुछ जनरल टिकट से ट्रैवल करते हैं तो कुछ तत्काल टिकट लेकर. इनमें से कुछ ऐसे लोग भी हैं तो इमरजेंसी में ट्रैवल करते हैं तो उन्हें कभी टिकट मिलता है कभी नहीं. अगर मिल जाए तो उसके कंफ़र्म होने की संभावना कम होती है मगर रेलवे ने इसका भी तोड़ निकाला है और अपने यात्रियों के लिए ट्रेन के कंफ़र्म टिकट के लिए एक ऑप्शन दिया है.

indian railways
Image Source: indiatvnews

ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो

चलिए जानते हैं कि वो ऑप्शन या प्रक्रिया क्या है और कैसे काम करती है? (IRCTC Confirm Train Ticket)

दरअसल, त्यौहार या अन्य ज़रूरी अवसरों पर कंफ़र्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. या फिर कभी इमरजेंसी में कहीं निकलना पड़े तो कई बार वेटिंग टिकट मिलता है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने साल 2015 में VIKALP स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम के ज़रिये यात्रियों को कंफ़र्म टिकट लेने का एक ऑप्शन दिया जाता है.

IRCTC Confirm Train Ticket
Image Source: trak

IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, होता ये है कि जब आप टिकट बुक कराते हैं और वो वेटिंग है तो रेलवे आपको दूसरी ट्रेन में टिकट चुनने का विकल्प देता है. साथ ही ये कोशिश करता है कि ज़्यादा से ज़्यादा यात्रियों को इस स्कीम के ज़रिये कंफ़र्म टिकट मिल जाए. हालांकि, इस स्कीम से कंफ़र्म टिकट की संभावना बढ़ जाती है, लेकिन कंफ़र्म टिकट मिलना ट्रेन में बर्थ के खाली होने पर निर्भर करता है.

IRCTC Confirm Train Ticket
Image Source: indianexpress

इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहते हैं. ‘विकल्प स्कीम’ का इस्तेमाल IRCTC की वेबसाइट पर कर सकते हैं. जब आप अपना टिकट बुक कर रहे हैं और आपको टिकट का स्टेट्स वेटिंग मिला है तो फिर टिकट बुकिंग के दौरान VIKALP को भी सेलेक्ट कर लें. सेलेक्ट करते ही आपके पास ऑप्शन में अन्य ट्रेन आ जाएंगी उनमें से आप कोई भी 7 ट्रेन चुन सकते हैं. जब आप VIKALP चुन लेंगे तो रेलवे आपको इन्हीं 7 ट्रेनों में से किसी में सीट उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी.

Image Source: trak

ये भी पढ़ें: मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे

आपको बता दें, कभी-कभी टिकट बुकिंग के दौरान VIKALP का ऑप्शन शो नहीं होता है ऐसे में बुक टिकट की हिस्ट्री में जाकर VIKALP का ऑप्शन चुन सकते हैं. ये भी वैसे ही काम करता हैं जैसे टिकट बुकिंग के दौरान VIKALP ऑप्शन काम करता है.