कोई कितना ही बड़ा जानकार क्यों न हो, लेकिन सफ़र के दौरान गूगल मैप (Google Maps) की ज़रूरत पड़ ही जाती है. गूगल मैप के आने से हम सबकी एक बड़ी समस्या का सामाधान हो गया है. कहीं भी आना-जान हो मैप की मदद से अपनी मंज़िल तक पहुंच ही जाते हैं. है न?
वैसे एक बताओ गूगल मैप तो रोज़ ही इस्तेमाल करते हो, लेकिन जानते हो इसे बनाने का आईडिया कब और कहां से आया? दरअसल, गूगल मैप बनने की कहानी भी किसी धारावाहिक (Serial) की कहानी से कम नहीं है. चलिये इसी बात पर आज गूगल मैप बनने की कहानी भी जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: क़ानून के हिसाब से दिखाता है गूगल हर देश की सीमाएं, देश बदलते ही बदल जाता है बॉर्डर
कैसा आया Google Map बनाने का आईडिया?
सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि ठीक 8 बजे डिनर के लिये पहुंच चुकी थीं. सुंदर पिचाई भी डिनर के लिये टाइम से निकले थे, लेकिन वो बीच में रास्ता भटक गये. इसलिये उन्हें प्रोग्राम में पहुंचते-पहुंचते 10 बजे गये, तब तक उनकी पत्नी वहां से जा चुकी थीं.
पत्नी से हुआ झगड़ा
जब टीम के सामने रखा आईडिया
किसी ने सच ही कहा कि बीवी और प्यार के लिये इंसान हर नाममुकिन काम को मुमकिन बना सकता है. वैसे सुंदर पिचाई ने बीवी के लिये गूगल मैप बना डाला और आप क्या बना सकते हो?